नई दिल्ली। इस साल की दिपावली सेल में बाइक स्कूटर से लेकर कारों को जबरदस्त ब्रिकी देखने को मिली है। जिसमें 2024 एमजी विंडसर ईवी ने की ओर से पेश की गई JSW MG मोटर ने भी रिकार्ड तोड सेल की है। एमजी विंडसर ईवी ने इस साल अक्टूबर 2024 के महिने में अपनी पहली सेल में 3,116 यूनिट की बिक्री दर्ज की। जो अब तक में सबसे ज्यादा सेल की गई थी।

हालांकि, इससे भी अधिक महत्वपूर्ण तथ्य यह है कि एमजी ने अक्टूबर 2024 में अधिक ईवी (जेडएस ईवी, विंडसर, कॉमेट) बेचीं, जो अक्टूबर 2023 में बेचे जाने वाले इलेक्ट्रिक वाहनों और ICE मॉडल से कहीं ज्यादा थी।

अब तक की सबसे बड़ी बिक्री

एमजी मोटर इंडिया की ओर से जारी किए गए आकड़ो से हिसाब लगाया जा सकता है कि अक्टूबर 2024 में कपनी ने अपने कुल 7,045 यूनिट बेचें की, जो सिर्फ एक ही महीने की सबसे अधिक बिक्री साबित हुई।  इस फेस्टिव सीजन में विंडसर ईवी की 31% की वृद्धि देखने को मिली है।

यदि एमजी मोटर इंडिया के द्वारा पेश किए जाने वाले अक्टूबर 2023 के आकड़ों को देखें तो कपंनी ने 5,108 यूनिट बेचे थे जो सिर्फ एक ही महीने में कुल 4,588 यूनिट की बिक्री की थी। अब दोनो आकड़ों को देखा जाए तो ब्रांड ने सितंबर 2024 की तुलना में 53.55% की वृद्धि हासिल की है।

कुल बिक्री का 70% योगदान

एमजी का कहना है कि सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में न्यू एनर्जी व्हीकल (एनईवी) का खास योगदान देखने को मिला है। इस ईवी पोर्टफोलियो ने अक्टूबर 2024 में कुल बिक्री का 70% योगदान दिया। सितंबर 2024 में लॉन्च की गई विंडसर ईवी में 38kWh बैटरी पैक देखने को मिलता है जो एक बार फुल चार्ज करने पर 331 किमी. की रेंज प्रदान करती है।