नई दिल्ली। मेडिकल काउंसिलिंग कमेटी (एमसीसी) ने नीट पीजी काउंसिलिंग-2024 के लिए वेबसाइट mcc.nic.in पर नोटफिकेशन जारी कर दिया है। जो उम्मीदार इस काउंसिलिंग में भाग लेना चाहते है वे लोग जारी की गई वेबसाइट पर देख सकते है। जारी की नोटिफिकेशन के तहत पहले चरण की काउंसिलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन 17 नवंबर तक स्वीकार किए जाएंगे। जिसमें काउंसिलिंग में उम्मीदवार अपने कोर्स व कॉलेज की चॉइस भर सकेंगे। सीट आवंटन परिणाम 20 नवंबर को घोषित किया जायेगा।

आपको बता दें कि मेडिकल पीजी सीटों (MD, MS, MDS, DNB)पर दाखिला इस काउंसलिंग के जरिए होगा। इस बार एमसीसी ही आर्म्ड फोर्सेज मेडिकल सर्विसेज की प्राथमिकता 3, 4 व 5 के लिए काउंसलिंग कराएगा। एमसीसी नीट पीजी की काउंसलिंग चार राउंड में होगी

शेड्यूल के अनुसार फर्स्ट राउंड सीट पीजी अलॉटमेंट का रिजल्ट 20 नवंबर, 2024 को नीट जारी करेगा।

नीट पीजी अभ्यर्थियों की मांग है कि एमबीईएमएस नीट पीजी 2024 की आंसर-की और रॉ स्कोर जारी करे ताकि परीक्षा में लागू किए गए नॉर्मलाइजेशन की निष्पक्षता और पारदर्शिता सुनिश्चित हो सके। कोर्ट में डॉक्टरों का कहना है कि एनबीईएमएस ने परीक्षा से बस कुछ दिन पहले एग्जाम में बदलावों की जानकारी जारी की इससे परीक्षा पर असर पड़ा।

नीट पीजी तिथियों का विवरण

राउंड 1राउंड 1 काउंसलिंग शेड्यूल तारीख

NEET PG 2024 काउंसलिंग पंजीकरण की अंतिम तिथि- 17 नवंबर 2024

विकल्प भरने और लॉक करने की तारीखें – 8 नवंबर 2024 से 17 नवंबर 2024 तक

सीट आवंटन प्रोसेसिंग – 18 नवंबर से 19 नवंबर 2024 तक

सीट आवंटन परिणाम- 20 नवंबर 2024

दाखिला एवं रिपोर्टिंग तिथि – 21 नवंबर 2024 से 27 नवंबर 2024 तक