नई दिल्ली। : न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम को मिली हार के बाद से कुछ खिलाड़ियो के ऊपर खतरे के बादल छा रहे है। क्योकि अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI)अब इन खिलाडियों के प्रदर्शन से काफी नराज होकर यह कदन उठा रही है।
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने खुद ही हार की जिम्मेदारी ली है. मगर इस हार ने खिलाड़ियों पर सवालिया निशान खड़ा कर दिया है.
अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) रोहित, विराट कोहली समेत कुछ सीनियर खिलाड़ियों के खिलाफ एक्शन लेने के मूड में है। न्यूजीलैंड से करारी हार पाने के बाद भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) की पॉइंट्स टेबल से काफी नीचे आ गई है। जिससे साफ प्रतीत हो रहा है कि वो फाइनल तक पहुंचना भी मुश्किल है। अब भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाना है, जहां उसे 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है.
इंग्लैंड दौरे में सेलेक्ट नहीं किए जाएंगे ये चार खिलाड़ी
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक BCCI ने न्यूजीलैंड सीरीज में मिली हार के बाद से यह साफ कर दिया है कि’यदि इंग्लैंड में होने वाले WTC फाइनल को भारतीय टीम क्वालिफाई नहीं कर पाती है तो उन चारों सीनियर खिलाड़ी को इंग्लैंड दौरे के लिए सेलेक्ट नहीं किया जाएगा।
2011 में भी हुई सीनियर खिलाड़ियों की छुट्टी
साल 2011 में भी इसकी तरह का कुछ देखने को मिला था जब सीनियर खिलाड़ियों की टीम से छुट्टी कर दी गई थी। सीनियर खिलाड़ियों को निकालने के बाद भारतीय टीम में युवा खिलाड़ियों की एंट्री हुई थी. ऐसे में इस बार भी कुछ ऐसा ही देखने को मिल सकता है।
भारतीय टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में पनी जगह बनाने के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में 4-0 से जीत हासिल करनी होगी। यदि टीम एक भी मैच हारती है तो वो WTC फाइनल से बाहर हो सकती है।