हुवावे कंपनी डेशिंग लुक वाले स्मार्टफोन और टैबलेट बनाने में माहिर है। इस कंपनी के डिवाइस कुछ अलग ही लुक के होते है इस वजह से काफी लोगो के पसंदीदा माने जाते है। लेकिन आज हम हुवावे कंपनी द्वारा लॉन्च हुए टैबलेट के बारे में आपसे बात करने वाले है। जिसमे ग्राहकों को 7700 mAh की तगड़ी बैटरी और ढेर सारे फीचर्स मिलने वाले है और इस टैबलेट की कीमत जान आप दंग हो सकते है।

Huawei MatePad 11.5 टैबलेट लॉन्च

हम हुवावे कंपनी के जिस टैबलेट की बात कर रहे है इसका नाम Huawei MatePad 11.5 रखा गया है। इस फोन में ढेर सारे ऐसे फीचर्स देखने को मिलने वाले है जो आज की जनरेशन को पसंद आयेगे। कंपनी ने इस फोन को 8 GB रैम और 128 GB एवं 256 GB स्टोरेज के साथ लॉन्च किया है। इसलिए टैबलेट की स्पीड और स्टोरेज की चिंता करने की बिलकुल जरूरत नही है।

Huawei MatePad 11.5 फीचर्स

अगर बात की जाए इस फोन में मिलने वाले कुछ टॉप फीचर्स के बारे में तो इसमें ग्राहकों को 2.2K इंच की (2200X1440 पिक्सल) TFT LCD डिस्प्ले मिलने वाली है। जो 120 HZ का रिफ्रेश रेट प्रदान करने वाली होगी। यह टैबलेट ग्राहकों को फ्रॉस्ट सिल्वर, आइलैंड ब्लू और स्पेस ग्रे कलर में मिल जायेगा। इसके अलावा तगड़े लेवल का प्रोसेसर मिल जायेगा जो इस टैबलेट को स्पीड में चलाने का काम करेगा।

Huawei MatePad 11.5 कैमरा और बैटरी

अगर बात की जाए कैमरा के बारे में तो रियर कैमरा 13 MP का और फ्रंट कैमरा 8 MP का होने वाला है। यह टैबलेट Histen 9.0 Audio technology को सपोर्ट करने वाला होगा।

अगर बात की जाए बैटरी के बारे में तो कंपनी ने 7700 mAh की 30W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ बैटरी प्रदान की है। यह टैबलेट स्पीड के साथ चार्ज होने वाला होगा।

Huawei MatePad 11.5 कीमत

अगर बात की जाए Huawei MatePad 11.5 टैबलेट की कीमत के बारे में तो 8 जीबी रैम 128 जीबी स्टोरेज टैबलेट की कीमत 1,699 युआन (करीब 20,000 रूपये) है। जबकि 8 जीबी रैम 256 जीबी स्टोरेज वाले टैबलेट 1,899 युआन (करीब 22,400 रूपये) होगी। यह फोन फिलहाल चीन के बाजार में लॉन्च हुआ है भारतीय बाजार में बहुत ही जल्दी लॉन्च हो सकता है।