कुछ महीनों पहले सभी टेलीकोम कंपनियों ने अपने रिचार्ज प्लान में 10 से 15% की बढ़ोतरी की थी। इससे काफी लोगो के बजट पर असर पड़ा था। कुछ ग्राहक तो ऐसे थे जो जियो और एयरटेल जैसी कंपनी के सिमकार्ड को पोर्ट करवाके BSNL में जुड़ गए थे। क्योंकि दूसरी तरफ BSNL सरकारी कंपनी कम रूपये में अच्छे प्लान ऑफर कर रही थी।

आज हम BSNL (बीएसएनएल) के ही दो ऐसे प्लान के बारे में आपको बताने वाले है जिसे जान आप खुश हो जाएगे। अगर आप BSNL यूजर्स है तो यह खबर आपके लिए अच्छी है। लेकिन आप BSNL यूजर नही है और अन्य टेलीकोम कंपनी के सिमकार्ड यूज कर रहे है। तो आज के BSNL के दो ऑफर जान लेने के बाद पक्का आप BSNL में शिफ्ट होने का मन बना लेगे।

आइये BSNL के इन दो धांसू रिचार्ज प्लान के बारे में जान लेते है।

BSNL 5 रुपये के खर्च पर मिलेंगी ढेरों सुविधाएं

इन दिनों बीएसएनएल के दो प्लान ने मार्केट में तहलका मचा रखा है। अगर आप 365 दिन की लंबी वैलिडिटी वाला कोई रिचार्ज प्लान चाहते है तो यह दोनों ही रिचार्ज प्लान आपके लिए अच्छे साबित हो सकते है।

बीएसएनएल यूजर्स 2399 रूपये का रिचार्ज प्लान करवा सकते है। इस प्लान में आप डेली 5 रूपये से कम खर्चे में काफी सारी सुविधा का बेनेफिट्स ले सकते है।

अगर आपका बजट इतना अधिक नही है तो ऐसे में आप बीएसएनएल का 799 रूपये वाला रिचार्ज प्लान करवा सकते है। इस रिचार्ज प्लान में ग्राहकों को डेली 2 जीबी नेट डेटा और अनलिमिटेड कॉल की सुविधा मिलेगी। जिसमे आपको 365 दिन की लंबी वैलिडिटी मिल जाएगी।

इन ग्राहकों के लिए होगा बेस्ट ऑप्शन

लेकिन यह प्लान उन ग्राहकों के लिए बेस्ट होगा जो सिर्फ इनकमिंग कॉल के लिए अपना मोबाइल नंबर चालू रखना चाहते है। बीएसएनएल के इन प्लान का रिचार्ज करवाने के बाद शुरुआत के 2 महीने यानी की 60 दिन तक कॉल और नेट की सुविधा दी जाएगी। इसके बाद आउटगोइंग कॉल और नेट सुविधा बंद हो जाएगी।

लेकिन आपका इनकमिंग कॉल चालू रहेगा आपको इनकमिंग कॉल के लिए कोई भी एक्स्ट्रा चार्ज नही देना होगा। अगर आप कॉल और नेट डेटा करवाना चाहते है तो अलग से रिचार्ज करवा पाएगे।