एपल आईफोन यूजर के लिए इन दिनों बड़ी खबर आ रही है। दरअसल एपल आईफोन की गिनती प्रीमियम स्मार्टफोन में होती है। यह फोन अपनी सुपर बिल्ड क्वालिटी और दमदार सिक्युरिटी क्वालिटी की वजह से जाने जाते है। एपल अपने आईफोन में कोई भी ऐसा काम नही करता है जिससे आईफोन यूजर को परेशानी का सामना करना पड़े।

लेकिन अब एपल आईफोन ने अपने ग्राहक को ध्यान में रखते हुए iOS 18 रोलआउट कर दिया है। इससे यूजर्स को काफी सारे बेनेफिट्स मिलने वाले है। इसके अलावा आईफोन की सिक्युरिटी और ज्यादा दमदार हो गई है।

अभी तक नही था कॉल रिकोर्ड ऑप्शन

अगर आप एक एपल आईफोन यूजर्स है तो आपको पता होगा की अभी तक आईफोन में कोई भी कॉल रिकोर्ड ऑप्शन नही दिया जाता था। लेकिन अब एपल ने अपने ग्राहकों को खुश करने के लिए आईफोन को अपडेट किया है। अब आईफोन यूजर्स भी कॉल रिकोर्ड कर पाएगे। यह फीचर्स Apple Intelligence फीचर्स के माध्यम से ग्राहकों को उपलब्ध करवाया गया है।

अब आईफोन यूजर्स को कॉल रिकोर्डिंग (Call Recording) और ट्रांसक्रिप्शन का ऑप्शन मिलने वाला है। लेकिन इस सुविधा का लाभ लेने के लिए कुछ सेटिंग करना होगा। जो कुछ इस प्रकार किया जा सकता है।

iPhone में इस तरह से कर सकते हैं कॉल रिकॉर्डिंग

आईफोन में अब आसानी से कॉल रिकोर्ड किया जा सकता है। जैसे ही आप किसी को कॉल करते है या फिर कॉल रिसीव करते है तो चालू कॉल में ही फोन की डिस्प्ले पर कॉल रिकोर्डिंग का ऑप्शन दिखाई देगा।

जैसे ही आप कॉल रिकोर्डिंग वाले ऑप्शन पर क्लिक करते है एक अनाउंसमेंट होगा की कॉल रिकोर्ड की जा रही है। यह अनाउंसमेंट सामने वाले व्यक्ति और आपको दोनों को ही सुनाई देगी। इसके बाद कॉल रिकोर्ड शुरू हो जायेगा।

ऐसा करना होगा गैरक़ानूनी

लेकिन आपको पता नही है तो बता रहे है की भारत में किसी भी व्यक्ति का कॉल रिकोर्ड उसकी परमिशन के बिना करना क़ानूनी अपराध माना जाता है। इसलिए जब भी आप कॉल रिकोर्डिंग करे सामने वाले व्यक्ति की परमिशन ले वह परमिशन देते है तब ही आप कॉल रिकोर्ड कर पाएगे।