अगर आप बड़ी स्क्रीन वाले टैबलेट खरीदने के बारे में सोच रहे है तो आज की खबर आपको खुश कर देगी। दरअसल एसर (Acer) कंपनी ने इन दिनों दो लेटेस्ट टैबलेट लॉन्च किये है। जिसकी कीमत 15,000 रूपये से भी कम है। डेली रूटीन काम के लिए और ओटीटी स्ट्रीमिंग के लिए यह दोनों ही बड़ी स्क्रीन वाले टैबलेट आपके लिए बजट फ्रेडली साबित हो सकते है।

आइये एसर (Acer) के इन दोनों धांसू टैबलेट के बारे में जान लेते है।

Acer Iconia 10.36 के फीचर्स

एसर ने अपना Acer Iconia 10.36 टैबलेट इन दिनों मार्केट में लॉन्च किया है। जो हर किसी के लिए बजट फ्रेंडली होने वाला है। अगर बात की जाए इस टैबलेट में मिलने वाले फीचर्स के बारे में तो Acer Iconia 10.36 टैबलेट में कंपनी ने 10.36 इंच की बड़ी डिस्प्ले प्रदान की है। जो 2K रीजोलुशन देने वाली है। इसमें ग्राहकों को 480 निट्स की पीक brightness मिलेगी।

प्रोसेसर की बात की जाए तो इसमें आपको मिडियाटेक हीलियो G99 ओक्टा कोर प्रोसेसर मिल जाता है। इसके अलावा 16 मेगापिक्सल का रियर और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिल जायेगा। कंपनी ने Acer Iconia 10.36 टैबलेट में 7400 mAh की 18W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट बैटरी प्रदान की है।

Acer Iconia 8.7 के फीचर्स

इसके अलावा एसर ने एक और टैबलेट लॉन्च किया है जो Acer Iconia 8.7 टैबलेट है। इसमें कंपनी ने 8.7 इंच की बड़ी और टिकाऊ डिस्प्ले प्रदान की है। इसमें 400 निट्स तक brightenss बढ़ाया जा सकता है। इस टैबलेट में मिडियाटेक हीलियो P22T प्रोसेसर दिया गया है।

अगर बात की जाए कैमरा के बारे में तो इसमें आपको 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा और 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा मिल जाता है। कंपनी ने Acer Iconia 8.7 टैबलेट में 5100 mAh की 10W चार्जिग सपोर्ट के साथ बैटरी प्रदान की है।

Acer Iconia 8.7 और Acer Iconia 10.36 की कीमत

अगर बात की जाए Acer Iconia 8.7 टैबलेट की कीमत के बारे में तो इसकी कीमत 11,990 रूपये रखी गई है। जबकि Acer Iconia 10.36 टैबलेट आपको 14,990 रूपये में मिल जायेगा। 15,000 रूपये से कम प्राइस में यह दोनों ही टैबलेट आपके के लिए शानदार साबित होने वाले है।