नई दिल्ली। कार्तिक मास की अमावस्या को मनाई जाने वाली दिपावली का महत्व जितना ज्यादा होता है उतना ही महत्व  देव दिवाली का भी माना जाता है, यह देव दिवाली कार्तिक मास की पूर्णिमा तिथि को आती है जिसे लोग बड़ी श्रृद्धा भक्ति के साथ मनाते  है। इस साल देव दिवाली 15 नवंबर 2024 को पड़ रही है। इस दिन लोग सुबह पवित्र नदी में जाकर स्नान-दान के साथ दीपदान करना शुभ माना गया है। खास बात ये है कि इस बार की देव दिवाली पर एक साथ कई राजयोग बनने जा रहे है, जो कई राशियों के लिए फलदाई साबित हो सकता है।

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इस देव दिवाली के दिन चंद्रमा वृषभ राशि में गोचर होने जा रहा है, ऐसे में गुरु के साथ युति करके गजकेसरी राजयोग , शनि अपनी मूल त्रिकोण राशि कुंभ में रहकर शश राजयोग, शुक्र गुरु में रहकर राजयोग और मंगल कर्क राशि में रहकर नवपंचम राजयोग का निर्माण करेंगे। वही देव दीपावली के दिन शनि कुंभ राशि में मार्गी होने वाले हैं।

राजयोग से चमकेगी इन राशियों कि किस्मत

कुंभ राशि :

30 सालों बाद कुंभ में शनि का गोचर होना शश राजयोग बना रहा है जो इस राशि के जातकों के लिए फलदाई साबित हो सकता है। इस राशि के गोचर होने से समाज में मान- सम्मान मिलेगा। कोर्ट-कचहरी के मामलों से निजात मिल सकती है। किसी भी तरह से धन लाभ मिल सकता है। शनि देव के साथ-साथ शुक्र गुरु की विशेष कृपा रहने से करियर के क्षेत्र के साथ नई नौकरी के कई अवसर मिल सकते हैं।

मिथुन राशि :

इस राशि में शश राजयोग बनने से  जातकों का भाग्योदय हो सकता है। कोर्ट-कचहरी से जुड़े मामलों में सफलता मिल सकती है। नौकरी के कारण यात्राएं के योग बन सकते है। कारोबार में कुछ नया करने का प्लान कर सकते है।

वृषभ राशि :

शश और गजकेसरी राजयोग के बनने से इस राशि के जातक को हर क्षेत्र में सफलता मिलेगी। जिससे आर्ऱखित समस्याए दूर होगी। वाहन, संपत्ति खरीदने का सपना पूरा हो सकता है। लंबे समय से रुके काम शुरू हो सकते हैं। परिवार के साथ अच्छा समय बीतेगा।