नई दिल्ली। पूरे देश में छठ महापर्व धूमधाम के साथ मनाया गया। नदी के आसपास इन दिनों छठ महापर्व की पूजा का जमावड़ा देखने को मिला। जहा पर सुबर लोग नदी के अंदर जाकर पूरे विधिविधान के साथ पूजा करते नजर आए। लेकिन इस छठपूजे के दौरान ऐसा हादसा भी देखने को मिला, जो यह पर्व मातम में बदल गया। तालाब में डूबने से दो लोगों की मौत हो गई है. सामने आया यह मामला छपरा तरैया थाना क्षेत्र का है जहां पंचभिंडा गांव में कुछ लड़के छठ पूजा के लिए नाव पर चढ़कर मस्ती कर रहे थे। तभी अचानक नाव पलट गई।

पोखर गहरा होने के कारण दो लोगों की मौत डूबने से हो गई। दो लोगों की मौत से गांव में मातम का माहौल छा गया है। इसकी तरह का दूसरा हादसा रोहतास में देखने को मिला, जहां छठ पूजा के दिन सोन नदी में 7 लोगों की पानी में डूबने से मौत हो गई, जिसमें 3 व्रती भी शामिल थे।

इस वजह से हुआ हादसा

रोहतास जिले में इस तरह की घटना अलग-अलग स्थानों पर हुई। बताया जा रहा है कि जब . छठ पर्व के मौके पर जलाशयों पर बड़ी संख्या में लोग एकत्र होकर पूजा कर रहे थे। तभी उस नहर में नहाने के दौरान दो लोग डूब गए। जिसमें आयुष कुमार (18) और अभिषेक कुमार (22) के है।

इसकी तरह से पिपरा गांव में एक बड़ा हादसा देखने को मिला, जहां चार लोग सोन नदी में फिसल कर गहरे पानी में पहुंच गए थे। जिसमें  एक को गोताखोरों ने बचा लिया। बाकि तीन लोग मौत के आगोश में सो गए। इस बीच, रोहतास से लगभग 400 किलोमीटर दूर खगड़िया में भी ऐसी ही एक घटना सामने आई, जिसमें 22 साल का लड़का कोसी नदी की तेज धारा में बह गया।