नई दिल्ली। देश में जहां एक ओर लोग धर्म के नाम पर एक दूसरे के देवी देवताओं की मूर्ति के साथ गंदगी करते नजर आ  रहे है तो दूसरी ओर कुछ ऐसे धर्म समुदाय के लोग  देश के लिए भाइचारे की मिसाल बन रहे है। उनमें ना धर्म, ना जात बल्कि भाईचारे की पहचान कराने का संदेश देते नजर आ रहे है।

ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के अमेठी में एक मुस्लिम परिवार में देखने को मिला। जहां उस परिवार ने अपनी बेटी की शादी में ऐसा वेडिंग कार्ड छपवाया, जिसे देखने को बाद पका दिल भी गदगद हो जाएगा। इस शादी के कार्डको जो भी देख रहा है वो पहले तो दंग हो जा रहा है। मुस्लिम परिवार ने अपने घर की शादी के कार्ड को हिंदू रीति रिवाज के मुताबिक तैयार कराया है।  इसमें हिंदू देवताओं की तस्वीर भी लगाई गई है। दुल्हन के पिता ने बताई इसके पीछे का खास वजह।

मुस्लिन परिवार के घऱ की शादी का यह वेडिंग कार्ड काफी वायरल हो रहा है इस कार्ड में ऊपर की ओर सबसे पहले भगवान गणेश और श्री कृष्ण की तस्वीर लगी हुआ है।. शादी के कार्ड में दूल्हा- दुल्हन और रिश्तेदारों के नाम तो मुस्लिम है. मगर शादी का कार्ड पूरे हिंदू रीति के देवी देवताओं का फोटो लगी हुई है. जिस पर शादी की तारीख 8 नंबर और पता राजा फत्तेपुर के पूरे अलादीन गांव का है।

शब्बीर उर्फ टाइगर ने अपनी बेटी सायमा की शादी का ऐसा कार्ड छपवाकर एक नई मिसाल दी  है. उन्होंने बताया- मेरी बेटी सायमा बानो की शादी 8 नंबर को ग्राम सेन पुर पोस्ट सोठी महराज गंज रायबरेली निवासी इरफान पुत्र अब्दुल सत्तार से होने जा रही है। जिसमें सभी धर्म के लोगों को निमंत्रित करने के लिए ही मैने हिंदू रीति के अनुसार शादी का कार्ड छपवाया है।

हिंदू भाइयों के लिए कार्ड

उन्होंने बताया कि राजा पुर और फत्तेपुर गांव में मेरे सारे दोस्त और पड़ोसी हिंदू समाज के है जिन्हें निमंत्रण देना जरूरी था, तो हमने सोचा, क्यों न उनके लिए हिंदू रीति के अनुसार कार्ड छपवाया जाए, हमने अपने परिवार रिश्तेदारों और मुस्लिमों के लिए उर्दू में भी कार्ड छपवाए है, जिसे हिंदू भाई पढ़ नहीं पाएंगे. इसलिए हिंदू भाइयों को अपनी बेटी की शादी का निमंत्रण देने के लिए ऐसा कार्ड छपवाया है. उन्होंने ये भी कहा कि हिंदुओं के लिए प्रीति भोज का कार्यक्रम भी अलग से एक दिन पहले ही रखा है।

हिंदू-मुस्लिम एकता का संदेश

मुस्लिम शादी काे इस तरह से छपे  कार्ड ने समाज में हिंदू मुस्लिम एकता की एक नई मिसाल कायम की है जो भाईचारे की डोर को और मजबूत बनाने के लिए कारगर साबित हो रही है. वायरल हो रहा शादी का ये कार्ड हिंदू मुस्लिम एकता का संदेश पूरे अवाम तक पहुंच रहा है।