बढ़ते हुए पेट्रोल के दाम के चलते अब लोग अच्छी माइलेज वाली बाइक पसंद करते है। अगर आप भी एक अच्छा माइलेज देने वाली और पावरफुल इंजन वाली बाइक की तलाश कर रहे है। तो आज हम आपके लिए तीन ऐसी बाइक लेकर आये है। जिसमे आपको माइलेज और इंजन तो अच्छा मिलेगा ही लेकिन दिलचस्प बात यह है की यह तीनों ही बाइक आपके बजट में होगी। यानी की आपको 1 लाख रूपये से भी कम कीमत में यह बाइक मिल जाएगी। यह बाइक आपके बजट में फिट और माइलेज में हिट होगी।
होंडा शाइन (Honda Shine)
इन दिनों होंडा शाइन (Honda Shine) सबसे लोकप्रिय बाइक मानी जा रही है। यह बाइक सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली बाइक है। कंपनी का दावा है होंडा शाइन 55 kmpl का तगड़ा माइलेज दे सकती है। इस बाइक में कंपनी ने 4 स्ट्रोक SI इंजन दिया है। जो 8.05 nm का टार्क और 7500 rpm पॉवर जनरेट करता है। इस बाइक की एक्स शो-रूम प्राइस 64,900 रूपये के करीब है। हालांकि सभी राज्य में इस बाइक का रेट थोडा अलग-अलग हो सकता है।
हीरो स्प्लेंडर (Hero Splendor)
अगर आप सबसे ज्यादा माइलेज वाली बाइक चाहते है तो हीरो स्प्लेंडर (Hero Splendor) के साथ जा सकते है। इन दिनों हीरो स्प्लेंडर भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक मानी जाती है। इस बाइक में कंपनी ने तगड़े लेवल का 4 स्ट्रोक सिंगल सिलेंडर OHC इंजन प्रदान किया है। कंपनी का दावा है की हीरो स्प्लेंडर बाइक 60 kmpl का तगड़ा माइलेज दे सकती है। इस बाइक की एक्स शो-रूम प्राइस 75,441 रूपये के करीब है।
टीवीएस स्पोर्ट (TVS Sport)
अगर आप सबसे सस्ती और अच्छे माइलेज वाली बाइक चाहते है तो टीवीएस स्पोर्ट (TVS Sport) बाइक के साथ जा सकते है। इस बाइक की कीमत भारतीय बाजार में 60,000 रूपये के करीब है। हालांकि कुछ राज्य में बाइक के रेट में थोडा बहुत अंतर देखने को मिल सकता है। टीवीएस की यह बाइक 80 kmpl का माइलेज दे सकती है। कंपनी ने इस बाइक में 7,350 rpm और 8.7 nm का टार्क जनरेट करने वाला 4 स्ट्रोक फ्यूअल इंजेक्शन एयर कुल्ड इंजन प्रदान किया है।