वीवो ने इन दिनों चुपके से अपना Y सीरीज का स्मार्टफोन लॉन्च किया है। जिसके बारे में अभी तक किसी को भी नही पता है। फ्लिपकार्ट यह फोन सेल के लिए भी रख दिया गया है। अगर आप इस फोन की कीमत सुन लेगे तो चौक जाएगे यानी की बहुत ही सस्ते में वीवो ने अपना फोन लॉन्च किया है। यह फोन ग्राहकों को स्पेस ब्लू और जेम ग्रीन कलर में मिल जायेगा। वीवो के इस फोन का नाम Vivo Y18t रखा गया है। आइये इस फोन में मिलने वाले फीचर्स और कीमत के बारे में जान लेते है।
Vivo Y18t में मिलने वाले फीचर्स
Vivo Y18t में मिलने वाले कुछ फीचर्स की बात की जाए तो इसमें आपको 6.56 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले मिल जाएगी। जो 720X1612 रीजोलुशन और 90 HZ का रिफ्रेश रेट प्रदान करने वाली होगी। इसकी brightness को 840 निट्स तक बढ़ाया जा सकता है। अगर बात की जाए प्रोसेसर की UNISOC T612 प्रोसेसर दिया गया है। कंपनी ने इस फोन में 4 जीबी की रैम और 128 जीबी का तगड़ा स्टोरेज प्रदान किया है।
Vivo Y18t कैमरा और बैटरी
Vivo Y18t फोन में फोटोग्राफी के लिए 50 एमपी का रियर कैमरा मिल जाता है। इसके अलावा फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का होगा। बैटरी की बात की जाए तो 5000 mAh की बैटरी होने वाली है जो 15W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ मिलेगी। इसके अलावा 4G VoLTE, WiFi, Bluetooth 5.2, USB Type C जैसे फीचर्स मिलते हैं।
Vivo Y18t कीमत
Vivo Y18t फोन की कीमत की बात की जाए तो इसकी कीमत सिर्फ 9,499 रूपये रखी गई है। इस फोन को आप ई-कोमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर से खरीद सकते है। इसके अलावा कंपनी के आधिकारिक स्टोर पर से भी यह फोन आपको मिल जायेगा। Vivo Y18t एक बजट फोन है जो आपके लिए अच्छा फोन साबित हो सकता है।