inancial Planning Tips :  आज के समय में बढ़ती मंहगाई को देखते हुए लोग बचत के बारे में सोच ही नही पाते है। और जब दौर ऐसा आता है कि पैसों को सख्त जरूरत पड़ती है तो एक दूसरे से पैसा लोन लेने को मजबूर हो जाते है। ऐसे में यदि प अपने जिदगी को ऐसे बुरे दौर से बचाना चाहते है। तो आज हम आपको ऐसी 5 बातें बताने जा रहे हैं, जो आपको जिंदगी की सारी उलक्षनो से बचाने में मदद करेगी। गरीबी आपके पास फटकेगी भी नहीं ।

इमरजेंसी फंड बनाएं

जिंदगी में किसी भी वक्त आपके सामने बुरा दौर आ सकता है। ऐसी स्थिति से निपटने के लिए आपको पहले से तैयार रहना चाहिए। इसके लिए आप अपनी छह महीने की मंथली इनकम के बराबर रकम का एक इमरजेंसी फंड जरूर बना लें।

हेल्थ इंश्योरेंस लें

आज के दौर में बढ़ रही एक से बढ़कर एक बीमारी आपको कंगाल कर सकती है। इसके ले जरूरी है कि इस मंहगे इलाज के खर्चे से बचने के लिए हेल्थ इंश्योरेंस जरूर करा लें। इसके साथ ही टर्म इंश्योंरेंस भी जरूर ले लें। यह ​आपके परिवार को सुरक्षित रखने का अहम हिस्सा हैं।

इनकम और खर्चों का बजट बनाएं

सबसे पहले सैलरी आते ही अपने पूरे खर्चे का लेखाजोखा तैयार करें। इससे आपको अपने खर्चों को मैनेज में करने में मदद मिलेगी। साथ ही आप फालतू खर्चों को रोक सकेगें। इससे काफी बचत हो सकती है।

अपना वित्तीय गोल तय करें

आने वाले समय में कितना खर्च होना है इसके बार में पहले से ही अपना बजट तैयार कर लें। क्योकि आने वाले बड़े खर्चों में जैसे बच्‍चों की पढ़ाई, शादी, घर खरीदने की तैयारी आदि के लिए पहले से प्‍लानिंग करके इन्वेस्टमेंट करना सही होता है। सही फाइनेंशियल प्‍लानिंग करने से बड़े खर्चों का हिसाब लगाकर उसके अनुसार ही इन्वेस्टमेंट करें।

रिटायरमेंट प्‍लानिंग जरूर करें

निवेशक ज्यादातर रिटायरमेंट प्‍लानिं पर ध्यान देना जरूरी नही समझते है। लेकिन यह प्लान आपके बुढापे के लिए आपकी लाठी बन सकती है। फाइनेंशियल प्‍लानिंग में रिटायरमेंट प्‍लानिंग का अहम रोल है। इसलिए आपको अपनी जॉब के दौरान ही रिटायरमेंट प्‍लानिंग को ले लेना चाहिए। आप जितनी जल्दी इसमें निवेश करेंगे, उतना ही बड़ा फंड आपके लिए तैयार हो जाएगा।