नई दिल्ली। देश की केन्द्रीय सरकार ने साल 2014 में देश के नागरिकों को बैंकिंग सर्विस से जोड़ने के लिए जन धन योजना की शुरूआत की थी। इस योजना के तहत 10.5 करोड़ लोग इस योजना से जुड़ चुके है। यदि आपका खाता भी इस योजना में खुला है तो इसके लेकर एक बड़ा अपडेट आया है। आइए जानते हैं, इसके बारे में..

सभी जनधन खातों की दोबारा KYC जरूरी

सरकार की ओर से इसको लेकर आदेश जारी करते हे कहा गया है कि जिन लोगों ने खाते 10 साल पुराने हो गए हैं, उन्हे अब दोबारा KYC कराना जरूरी है। वित्तीय सेवा सचिव एम नागराजू ने बैंकों से कहा कि वह ऐसे जन धन खातों के लिए नए सिरे से KYC (अपने ग्राहक को जानें) प्रक्रिया अपनाएं, जिनका वैलिडेशन होना है।

वित्तीय सेवा सचिव एम नागराजू ने जनधन खातों की पुनः KYC कराने को लेकर नए दिशा निर्देश जारी किए है। जिनमें ATM, मोबाइल बैंकिंग, इंटरनेट बैंकिंग और अन्य उपलब्ध डिजिटल चैनल्स के माध्यमों से सभी प्रक्रियाओं को पूरा करने का सुझाव दिया है।

उन्होंने सभी बैंकों को आदेश दिया है कि सभी बैंक ग्राहकों को अच्छी सुविधा देकर सभी की KYC पूरी करें। इसके अलावा उन्होंने बैंकों को समय पर पुन: KYC को पूरा कराने के लिए कहा है और ये भी कही है कि यदि इसमें अतिरिक्त कर्मचारियों की आवश्यकता हो, तो जल्द से जल्द उन्हें तैनात किया जाए।