रेलवे में नौकरी पाने की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर आ रही है। दरअसल नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे (NWR) में अप्रेंटिस के 1700 से भी ज्यादा पदों पर भर्ती हो रही है। इस भर्ती के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। ऑनलाइन आवेदन 10 नवंबर से 10 दिसंबर तक चलने वाले है।
वैकेंसी डिटेल्स
यह भर्ती अलग-अलग जिलो में 1700 से ज्याद पर होने वाली है। डीआरएम कार्यालय, अजमेर 440 पद, डीआरएम कार्यालय, बीकानेर 482 पद, डीआरएम कार्यालय जयपुर 532 पद, डीआरएम कार्यालय जोधपुर 67 पद, बीटीसी कैरिज, अजमेर 99 पद, बीटीसी एलओसीओ, अजरमेर 69 पद, कैरिज वर्कशॉप बीकानेर 32 पद और कैरिज वर्कशॉप जोधपुर 70 पद पर भर्ती होगी।
क्या होगी योग्यता
जो उम्मीदवार 50% अंक के साथ 10वीं पास है और संबंधित ट्रेड में आईटीआई की डिग्री प्राप्त की है। ऐसे उम्मीदवारों को रेलवे में नौकरी दी जाएगी।
क्या होगी आयुसीमा
इस भर्ती के लिए न्यूनतम आयु 15 वर्ष और अधिकतम आयु 24 वर्ष तय की गई है। हालांकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवार को आयु सीमा में छुट दी जाएगी।
कैसे करें आवेदन
आवेदन करने के लिए सबसे पहले नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे (NWR) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाए। इसके बाद रिक्रूटमेंट वाले लिंक पर क्लिक करें। अब Engagement Of Apprentices वाले ऑप्शन पर क्लिक करें। अब स्क्रीन पर एक फॉर्म ओपन होगा। फॉर्म में मांगी गई जानकारी सही सही भर ले। अब मांगे गए डोक्युमेंट को अपलोड कर ले। इसके बाद अंत में सबमिट वाले बटन पर क्लिक करके आवेदन को पूरा करें।
चयन प्रक्रिया
चयन प्रक्रिया सिर्फ मेरिट लिस्ट के आधार पर होगी। इस भर्ती के लिए किसी भी प्रकार कोई परीक्षा आदि नही रखी गई है। रेलवे में सरकारी नौकरी की चाह रखने वाले उम्मीदवारों के लिए यह एक सुनहरा अवसर हो सकता है। इस भर्ती के लिए लास्ट डेट 10 दिसंबर तक आवेदन किया जा सकता है।