कुछ महीनो पहले टेलीकोम कंपनियों ने रिचार्ज प्लान में 10 से 15% की बढ़ोतरी की थी। लेकिन अब एक और झटका ग्राहकों को लगने वाला है। अगर आप वीआई यूजर्स है तो आपके लिए यह खबर ख़ास होने वाली है। दरअसल वीआई ने अपने एक रिचार्ज प्लान में मिलने वाले नेट डेटा कम कर दिए है। इससे अब ग्राहकों को कम फायदा मिलेगा। आइये वीआई के इस रिचार्ज प्लान के बारे में जान लेते है।
वोडाफोन आइडिया (VI) का 23 वाला रिचार्ज प्लान
दरअसल वीआई ने इन दिनों अपने एक सस्ते 23 रूपये वाले रिचार्ज प्लान में कुछ बदलाव किये है। अगर आप 23 रूपये का रिचार्ज प्लान करवाते है तो आपको एक दिन की वैलिडिटी वाला 1.2 जीबी नेट डेटा दिया जाता है। यह प्लान वह लोग करवाते है जिनका डेटा खत्म हो जाता है और अतिरिक्त डेटा लेते है। कंपनी अभी तक 23 रूपये के रिचार्ज प्लान पर 1.2 जीबी डाटा देती थी। लेकिन अब इसे घटाकर 1 जीबी कर दिया गया है। अब 200 MB डाटा कम मिलेगा।
वीआई का 26 रूपये वाला रिचार्ज प्लान
लेकिन वीआई का एक और अच्छा प्लान भी मौजूद है। अगर आप 3 रूपये ज्यादा खर्चा करके 26 रूपये वाला रिचार्ज प्लान करवाते है तो आपको 1.5 जीबी डाटा दिया जायेगा। लेकिन इन दोनों ही रिचार्ज प्लान को करवाने के लिए आपके नंबर पर एक रेगुलर प्लान एक्टिव रहना जरूरी है। इसमें आपको एक दिन की वैलिडिटी मिलती है ना की 24 घंटे की। आप जिस दिन रिचार्ज करवाते है उसी दिन के लिए आपको डाटा दिया जायेगा।