स्मार्टफोन निर्माता रियलमी एक बार फिर से कमाल दिखाने की तैयारी में है। दरअसल कुछ मिडिया रिपोर्ट के मुताबिक़ रियलमी अब तक का सबसे सस्ता कर्व डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है। जिसकी शुरूआती कीमत महज 14,999 रूपये के करीब होगी। वैसे अगर देखा जाए तो कर्व डिस्प्ले वाले फोन की कीमत 20,000 से शुरू होती है। ऐसे में अब रियलमी 15,000 से कम रेट में कर्व डिस्प्ले वाला फोन लेकर आ रहा है। आइये इस फोन के बारे में डिटेल्स में जान लेते है।
Realme Narzo 70 Curve फोन कीमत और संभवित लॉन्च डेट
आज हम जिस रियलमी फोन के बारे में बात कर रहे है वह रियलमी का Realme Narzo 70 Curve फोन है। यही आने वाले दिनों में कंपनी लॉन्च करने वाली है। यह फोन आपके काफी सारे मोडल में देखने को मिल सकते है। कुछ मिडिया रिपोर्ट के मुताबिक़ Realme Narzo 70, Narzo 70 Pro, Narzo 70x और Narzo 70 Turbo 5G फोन के समान ही Realme Narzo 70 Curve फोन होगा। लेकिन इसमें कर्व डिस्प्ले देखने को मिलने वाली है।
अगर बात की जाए Realme Narzo 70 Curve फोन के लॉन्च डेट के बारे में तो कुछ मिडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह फोन इसी साल दिसंबर के अंत तक भारत में लॉन्च हो सकता है। इस फोन की कीमत सीरीज और मॉडल के हिसाब से 15 से 20 हजार के बीच होगी।
नारजो सीरीज के अलग-अलग मोडल की कीमत
नारजो सीरीज के अलग-अलग मॉडल की कीमत की बात की जाए तो Realme Narzo 70 5G फोन की शुरुआती कीमत 14,999 रूपये के करीब है। जबकि Realme Narzo 70 Pro 5G स्मार्टफोन की शुरूआती कीमत 18,999 रूपये और Realme Narzo 70 Turbo 5G स्मार्टफोन की कीमत 16,999 रूपये के करीब है। नारजो सीरीज में सस्ता स्मार्टफोन Realme Narzo 70x 5G है। जिसकी कीमत 10,999 रूपये के करीब है।
अब दिसंबर में Realme Narzo 70 Curve फोन लॉन्च होने वाला है। जो इन सभी नारजो सीरीज से भी बेहतरीन होगा और कीमत भी काफी किफायती रखी जाएगी।