सरकारी नौकरी की चाह रखने वाले उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी है। दरअसल राष्ट्रीय ग्रामीण मनोरंजन मिशन सोसायटी (NRRMS) में विभिन्न पदों पर भर्ती हो रही है। यह भर्ती 4500 से ज्यादा पदों पर होगी। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार लास्ट डेट 28 नवंबर 2024 तक आवेदन कर सकते है।

वैकेंसी डिटेल्स

यह भर्ती विभिन्न पदों पर होगी। डिस्ट्रिक्ट प्रोजेक्ट ऑफिसर के 63 पद, अकाउंट्स ऑफिसर 128 पद, टेक्नीशियन असिस्टेंट 221 पद, डाटा मैनेजर 460 पद, MIS मैनेजर 383 पद, MIS असिस्टेंट 594 पद, मल्टी टास्किंग ऑफिशियल 561 पद, कंप्यूटर ऑपरेटर 776 पद, फील्ड कॉर्डिनेटर 716 पद और फैसिलिटेटर के 670 पद पर भर्ती होगी। कुल मिलाकर 4500 से अधिक पदों पर भर्ती हो रही है।

क्या होगी योग्यता

यह भर्ती विभिन्न पद पर हो रही है। इसलिए पदनुसार शैक्षणिक योग्यता रहने वाली है। जैसे की 10+2/10+3/ डिप्लोमा/ग्रेजुएट/पोस्ट ग्रेजुएट आदि डिग्री प्राप्त किये हुए उम्मीदवार आवेदन कर सकते है।

क्या होगा आवेदन शुल्क

सामान्य वर्ग, ओबीसी और एमओबीसी श्रेणी के उम्मीदवार के लिए 350 रूपये आवेदन रखा गया है। एससी, एसटी, दिव्यांग और बीपीएल वर्ग के उम्मीदवार केलिए 250 रूपये आवेदन शुल्क रहेगा। आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन ही करना होगा।

चयन प्रक्रिया

चयन प्रक्रिया में सबसे पहले विभाग की तरफ से लिखित परीक्षा का आयोजन होगा। लिखित परीक्षा की डेट के बारे में आपको ईमेल के माध्यम से बाद में जानकारी दे दी जाएगी। इसके अलावा डोक्युमेंट वेरिफिकेशन, पर्सनल इंटरव्यू आदि का आयोजन किया जायेगा। अगर सब सही रहा तो आपने जिस पद के लिए आवेदन किया है उस पद पर राष्ट्रीय ग्रामीण मनोरंजन मिशन सोसायटी (NRRMS) में नौकरी प्रदान की जाएगी।

कैसे करें आवेदन

आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन रखी गई है। आप राष्ट्रीय ग्रामीण मनोरंजन मिशन सोसायटी (NRRMS) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। ऑनलाइन आवेदन की लास्ट डेट 28 नवंबर 2024 तय की गई है। इसके बाद आवेदन प्रक्रिया समाप्त हो जाएगी।