नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली तेजी से बढ़ रहे प्रदूषण से परेशान है। खेत खलियान के पाल जलाने के बाद से दिपावली की आतिश बाजी ने पूरे राजधानी में ऐसा प्रदूषण बढ़ा दिया है कि लोगों को सांस लेने के साथ आखों में तेजी से जलन से परेशान  है। इस प्रदूषण का सीधा असर लोगों के स्वास्थ पर  देखने को मिल रहा है।

दिल्ली में तेजी से बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली सरकार ने शहर के सारे स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी कर दिया है। दिल्ली के सभी प्राइमरी स्कूल बंद कर दिए गए हैं. मुख्यमंत्री ने इसकी जानकारी ट्वीट पर देते हुए कहा है कि दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के कारण सभी प्राइमरी स्कूलों को बंद किया जा रहा है बच्चे घर बैठे ऑनलाइन कक्षाएं लेगें।  छात्रों को स्कूल नहीं जाना पड़ेगा. अगले निर्देश तक दिल्ली के प्राइमरी स्कूलों में ऑनलाइन कक्षाएं चलेंगी।

दिल्ली में तेजी से बढ़ रहा वायु प्रदूषण लोगों के लिए खतरा बना रहा है। जिसमें गुरुवार को दिल्ली का AQI लेवल 400 के पार पहुंच गया। प्रदूषण के इस स्तर को देखते हुए वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने 15 नवंबर से GRAP-3 लागू करने का निर्णय लिया है। इससे प्रदूषण नियंत्रित होने तक सभी मकान, निर्माण तोड़फोड़ एवं खनन से संबंधित कार्य बंद रहेंगे। सभी प्रकार की गतिविधियां ठप रहेंगी।

ऑनलाइन कक्षाएं शुरू हो गईं

इस बीच, सरकार ने दिल्ली के प्राथमिक स्कूलों को बंद रखने और ऑनलाइन मोड में कक्षाएं संचालित करने का फैसला किया है। जिस तरह से दिल्ली में वायु प्रदूषण बढ़ रहा है, इसी वजह से सरकार ने ये फैसला लिया है. दिल्ली की सीएम आतिशी ने गुरुवार की शाम अपने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है कि बढ़ते प्रदूषण स्तर के कारण दिल्ली के सभी प्राथमिक विद्यालय अगले निर्देश तक बंद रहेगीं और ऑनलाइन कक्षाएं शुरू की जाएगीं।