नई दिल्ली।आज के समय में लोग घर पर तरह तरह के फूल वाले पौधे लगाकर बागबानी कर रहे है। जिसमे तो कुछ लोग घर के छोटे से एरिया को भी खेत का रूप देकर ऐसी ऐसी चीजों की पैदावार कर रहे है जिसे सोचकर आप हैरान हो जाएंगे। इन्ही पौधों में आप पौष्टिक सब्जियों के साथ काली मिर्च को भी उगा सकते है। ,

काली मिर्च को घर के अंदर लगाने के लिए आपको किसी बड़े स्पेस की जरूरत नही पड़ेगी, बल्कि आप गमले में ही इसे लगाकर उगा सकते हैं। आइए जानते हैं कि गमले में कैसे उगाएं काली मिर्च..

काली मिर्च की खासियत

काली मिर्च का उपयोग हर घर में के खाने के स्वाद को बढ़ाने के लिए मसाले के तौर पर करते है, इसलिए लोग इस पौधे को घर पर लगाना ज्यादा पसंद करते हैं. काली मिर्च (ब्लैक पेपर) का पौधा बेल के रूप में उगने वाला बहुवार्षिक पौधा है, जो कई वर्षों तक जीवित रहता है।

आप इसे घर के पॉट या गमले में आसानी से लगा सकते हैं। इसे लगाने के लिए आपके घर का पास का वातावरण गर्म जलवायु वाला होना चाहिए। यदि आप ठंडी जलवायु वाले क्षेत्र में रहते हैं, तो इस पौधे को घर के अंदर गमले या पॉट में लगाएँ। काली मिर्च के पौधे को लगाने के लिए जनवरी से मार्च का महीना सबसे अच्छा होता है।