Xiaomi अपनी मिड-रेंज स्मार्टफोन सीरीज में नया धमाका करने की तैयारी में है। कंपनी का आगामी POCO X7 Pro स्मार्टफोन भारत में HyperOS 2.0 के साथ आने वाला पहला डिवाइस हो सकता है।

इस स्मार्टफोन के एंड्रॉइड 15 पर आधारित HyperOS 2.0 कस्टम इंटरफेस पर चलने की संभावना है। चीन में पहले ही Xiaomi 15 को HyperOS 2.0 के साथ लॉन्च किया जा चुका है, जो भारत में जल्द ही POCO X7 Pro के रूप में दस्तक देने वाला है।

कब लॉन्च होगा POCO X7 Pro?

रिपोर्ट्स के अनुसार, Xiaomi 15 को मार्च 2025 में भारत में पेश किया जा सकता है, लेकिन इससे पहले POCO X7 Pro के जनवरी 2025 में भारत में आने की उम्मीद है। यह भी ध्यान देने योग्य है कि POCO X6 Pro जनवरी 2024 में भारत में लॉन्च किया गया था, इसलिए कंपनी की परंपरा को देखते हुए POCO X7 Pro का भी उसी समय के आसपास बाजार में आने की संभावना है।

क्या POCO X7 Pro, Redmi Note 14 Pro का नया अवतार है?

सूत्रों की मानें तो POCO X7 Pro असल में Redmi Note 14 Pro का रीब्रांडेड वर्जन हो सकता है। Xiaomi अक्सर अपने सब-ब्रांड्स के तहत एक ही डिवाइस के विभिन्न वेरिएंट्स को मामूली बदलाव के साथ पेश करता है। इस लिहाज से, POCO X7 Pro में Redmi Note 14 Pro+ जैसे ही फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। Redmi Note 14 सीरीज को Xiaomi दिसंबर में लॉन्च करने जा रही है, जिसके बाद जनवरी में POCO X7 और POCO X7 Pro की भारत में एंट्री हो सकती है।

संभावित स्पेसिफिकेशंस

अगर POCO X7 Pro वाकई Redmi Note 14 Pro+ का रीब्रांडेड वर्जन है, तो इसमें 6.67 इंच का AMOLED डिस्प्ले हो सकता है, जिसमें 1.5K रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट शामिल होगा। इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा, 50MP का टेलीफोटो लेंस और 8MP का अल्ट्रावाइड सेंसर होने की उम्मीद है। Snapdragon 7s Gen 3 प्रोसेसर के साथ, डिवाइस में 6,200mAh की बैटरी दी जा सकती है, जो 90W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।

HyperOS 2.0 के ख़ास फीचर्स

HyperOS 2.0 में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए ऑप्टिमाइजेशन, एडवांस्ड यूजर इंटरफेस, और एडवांस्ड बैटरी मैनेजमेंट सिस्टम मिलेगा। इस OS में नए सिक्योरिटी फीचर्स और कस्टमाइजेशन ऑप्शंस भी शामिल होंगे, जिससे यूजर्स को एक बेहतर और निजी अनुभव मिलेगा।