नई दिल्ली। इन दिनों तेजी से हो रही बिजली की चोरी को देखते हुए बिजली बिभाग काफी सक्रिय हो गया है। और तरह तरह के नियम जारी कर रहा है यहां तक कि अब पुराने मींटर को उखाड़कर बिजली मीटर को भी डिजिटल कर दिया गया है।

इतनी ही नही जो लोग बिजली का बिल नही भर पा रहे है उनके लिए कड़ाई भी बरती जा रही है लेकिन यूपी के इस जिलें बिजली विभाग की कड़ाई का नजारा देख लोग हैरान हो रहे है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से एक मामला सामने आया है, जहां एक बिजली अधिकारी ने उपभोक्ताओं के बिजली का बिल दमा ना होने पर उनके घरों को जला देने का आदेश दिया है। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

घरों में आग लगाने का आदेश

दरअसल , सोशल मीडिया पर एक वर्चुअल मीटिंग का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें पश्चिमांचल इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड के कर्मचारी वर्क रिपोर्ट देने के लिए ज्वॉइन हुए थे।  इस मीटिंग के दौरान कंपनी के एक इंजीनियर जिसका नाम धीरज बालियान बताया जा रहा है ने कर्मचारियों को एक विवादित आदेश दे दिया। इस आदेश में अधिकारी ने कहा कि कोई अगर बिजली का बिल जमा नहीं कर रहा है तो उसके घर में आग लगा दो। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है। जिससे महकमे में हड़कंप मच गया है।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

वायरल वीडियो में आप देख सकते है कि संजय नाम का एक कर्मचारी अपने बॉस को एक्सक्यूज दे रहा है कि जिन लोगों ने बिजली का बिल नही चुकाया उनके घरों पर जब हम जाते हैं तो वे लोग वही नही मिलते है उनके घरो पर ताले लगा मिलता हैं. इतना ही नहीं, भुगतान न करने वाले ये लोग शहर से बाहर रह रहे हैं. इस पर अभियंता धीरत आग बबूला हो जाता है और कहता है कि जो घर पर न मिले उनके घरों में आग लगा दो। अब सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।