Dosa Printing Machine Viral Video: यदि देसी जुगाड़ की बात की जाए तो इसमें भारत ही ऐसा देश है जहां लोग अपनी जरूरतो को पूरा करने के लिए ऐसे काम कर जाते है कि इनके कारनामें को देख दुनिया के बड़े-बड़े आविष्कारक भी फेल हो जाते है। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
बिहार की राजधानी पटना में एक व्यक्ति ने डोसा पकाने के लिए ऐसा जुगाड़ खोज निकाला है जिसे देख आप भी हैरान हो जाएगें। इस व्यक्ति का डोसा ना गैस पर पक कर रहा है ना ही ओवन में, बल्कि शख्स प्रिंटिंग मशीन की मदद से स्वादिष्ट डोसा बनाकर लोगों को खिला रहा है। इस अलग तरीके की जुगाड़ को देखकर देश के जाने वाले उद्योगपति आनंद महिंद्रा भी हैरान हो रहे हैं।
The Desktop Dosa… https://t.co/gw6EHw3QZ7
— anand mahindra (@anandmahindra) November 14, 2024
पटना में बनता है प्रिंटिंग मशीन से डोसा
बिहार की राजधानी पटना में इस देसी जुगाड़ का वीडियो काफी वायरल हो रहा है. जिसे देखने के बाद आप भी इस शख्स के कारनामें को देखकर सलाम जरूर ठोकोंगे। वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते है कि किस तरह से एक फूड वेंडर प्रिंटिग मशान में डोसा के पेस्ट डालता है। और शानदार डोसा बनकर आता है।