स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Honor आने वाले दिनों में Honor 300, Honor 300 Pro, Honor 300 Pro+ यह तीन फोन लॉन्च करने वाली है। इन दिनों इस फोन में मिलने वाले फीचर्स लगातार सोशल मिडिया पर लीक हो रहे है। ऐसा माना जा रहा है Honor के इन फोन में ड्युअल सेल्फी कैमरा हो सकते है। जो आज दिन तक किसी भी स्मार्टफोन में देखने को नही मिले है। आइये इस फोन में मिलने वाले कुछ फीचर्स के बारे में जान लेते है।

Honor 300 सीरीज फीचर्स

कुछ मिडिया रिपोर्ट के मुताबिक Honor 300 स्मार्टफोन में फ़्लैट OLED डिस्प्ले होगा। जबकि Honor 300 pro और Honor 300 pro plus में कर्व OLED डिस्प्ले होने की उम्मीद है। जो 120 HZ का रिफ्रेश रेट और 1.5K का रीजोलुशन प्रदान करने वाली होगी। इस फोन में मिलने वाली बैटरी के बारे में कोई जानकारी नही मिली है। लेकिन बैटरी 100W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ मिल सकती है। उम्मीद यह भी है की इस फोन से बिना किसी सीमकार्ड के कॉल किया जा सकेगा।

Honor 300 सीरीज प्रोसेसर

अगर बात की जाए प्रोसेसर के बारे में तो Honor 300 फोन में स्नैपड्रेगन 7 जनरेशन 3 चिपसेट प्रोसेसर हो सकता है। जबकि Honor 300 pro और Honor 300 pro plus में इससे अधिक पावरफुल स्नैपड्रेगन 8 जनरेशन 3 चिपसेट प्रोसेसर होगा। इस फोन के बेस मोडल में 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा और प्रो मोडल में भी 50 एमपी का फ्रंट फेसिंग कैमरा होगा। लेकिन Honor 300 प्रो प्लस में 50 एमपी का दो फ्रंट फेसिंग कैमरा होने की उम्मीद है। इसके अलावा दोनों प्रो मोडल में बैक साइड 50 एमपी का तीन कैमरा हो सकते है।

Honor 300 रैम, स्टोरेज और कीमत

कंपनी 12 जीबी रैम और 256 जीबी एवं 512 जीबी स्टोरेज के साथ फोन को पेश कर सकती है। इस फोन की कीमत के बार में अभी तक खुलासा नही हुआ है। अगर बात की जाए लॉन्च के बारे में तो इसी महीने में कंपनी भारतीय बाजार में Honor 300 सीरीज स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है।