नई दिल्ली। हमारी धरती में प्राकृतिक संसाधनों की खान बताई जाती है। जहां आपको आपके जीवन के लिए हर चीज देखने को मिलेगी। जिनमें कई तरह की औषधियां भी इसमें देखने को मिलती है। इन्हीं औषधियों में हरसिंगार नाम का एक पौधा भी मौजूद है जो सुंदर दिखने के साथ बेहद सुगंधित फूलों वाला होता है इस पौधे को नाइट जैस्मिन के नाम से भी जाना जाता है। इस पौधे को स्वर्ग का पौधा भी कहते है। जो केवल रातको ही खिलता है। जिसके चलते इसे इसे ‘रात की रानी’ भी कहा जाता है.
यह पौधा सुंदर होन के साथ कई खूबियों से भरा हुआ हैं। इसके पत्ते गहरे हरे रंग के औषधीय गुणों से भरे रहते हैं। जिसके चलते इस पौधे के फूल का उपयोग लोग बीमारियो से निजार पाने के लिये करते है।
आयुर्वेदिक डॉक्टर के अनुसार हरसिंगार के फूल से लेकर छाल तक में कई आयुर्वेदिक गुण मौजूद होते हैं। जिसका उपयोग कई रोगों के उपचार के लिए किया जाता है. इसके पत्ते, फूल, छाल और बीज सभी चीजे हमारे शरीर की कई खतरनाक बीमारियों को दूर करती हैं। हरसिंगार के पत्तों को पानी में उबालकर काढ़ा बनाकर रोज सुबह पीने से पेट की समस्या दूर होने के साथ जोड़ों के दर्द और गठिया रोग से मुक्ति मिलती है।
आयुर्वेदिक में हरसिंगार का पौधा मलेरिया और वायरल बुखार के लिये उपयोगी माना गया है. हरसिंगार के पत्तों का काढ़ा मलेरिया और डेंगू जैसे बुखार को दूर करन के लिये होता हैष इसके पत्ते और फूल से शरीर में जमे कफ से राहत मिलतीहैं. यह गले की खराश और सर्दी-जुकाम को ठीक करने में मदद करते हैं।