नई दिल्ली। Hanuman Ji: अक्सर हमारे सामने आ रहे कष्टों को हरने के लिए ज्योतिषि मंगलवार (Mangalwar) के दिन का व्रत करने की सलाह देते है यह दिन हनुमान जी  को समर्पित करने वाला दिन होता है। इस दिन पूजा करने से भक्त को हर संकटों से मुक्ति मिलती है। लेकिन हनुमान जी की पूजा या व्रत करने से ही फल तभी मिलता है। जब आप पूरे विधि विधान के साथ उनकी पूजा करते है। यदि पूजा के दौरान आपसे ये गलती हो जाती है। तो आपको इसके परिणाम दोगुना भुगतने पड़ते है।

हिंदू धर्म में ऐसी मान्यता है कि मंगलवार के दिन जो व्यक्ति पूरी श्रद्धा और आस्था के साथ व्रत रखकर बजरंगबली (Bajrangbali) की पूजा करता है, उसके समस्त संकट पल में दूर हो जाते हैं।इसलिए हनुमान जी की पूजा करते समय कुछ जरूरी बातो का ध्यान अवश्य रखना चाहिए। शास्त्रों में मंगलवार व्रत और हनुमान जी की पूजा करने के कुछ नियम बताए गए हैं, जिसका पालन सभी को करना चाहिए। आइए जानते है इसके बारे में..

 कब शुरू करें मंगलवार व्रत

यदि आप हनुमान जी की पूजा या मंगलवार का व्रत करने की शुरूआत करना चाहते है तो हनुमान की पूजा के लिए मंगलवार का दिन और मंगलवार व्रत (mangalwar vrat) रखने के लिए किसी भी महीने के शुक्ल पक्ष में जो मंगलवार पड़े, वो दिन काफी शुभ माना गया है।इसके अलावा 21 से लेकर 45 मंगलवार व्रत रखने के बाद आपको इसका  उद्यापन करना जरूरी है।

मंगलवार व्रत के नियम

मंगलवार व्रत के दौरान जातक को अपनी पवित्रता और शुद्धता का विशेष ध्यान रखना चाहिए।

मंगलवार को व्रत रखने वाले लोगों को नमक का सेवन नही करना चाहिए। नही ही ध्रूमपान करना चाहिए।

मंगलवार व्रत के दिन जातक को पूजा के दौरान लाल या भगवा रंग का वस्त्र पहनना चाहिए। भूलकर भी सफेद या काले रंग का वस्त्र धारण नही करना चाहिए।

अगर महिलाएं हनुमान जी की पूजा करती हैं को उन्हें चोला नहीं अर्पिक करना चाहिए.

हनुमान जी की पूजा में उन्हें चरणामृत से स्नान नहीं कराना चाहिए।