नई दिल्ली। Fake Candidate Caught in Exam Center: पुलिस भर्ती परीक्षा में अब क बार फिर से डमी केस का मामला सामने आया है। इससे पहले इस तरह के मामले राजस्थान में देखने को मिले थे जिसकी बू अब हर राज्यों तक फैलने लगी है। अभी हाल ही में मुरैना जिले में पांचवीं बटालियन में चल रही पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा के फिजिकल टेस्ट में ऐसे चार डमी परीक्षार्थी पकड़े गए, जो फीजिकल परीक्षा के साथ साथ लिखित परीक्षा भी पास कर चुके थे। संदेह होने पर पुलिस ने इन चारों डमी परीक्षार्थियों को अपने हिरासत में ले लिया है।

फीजिकल परीक्षा के दौरान मिले दस्तावेज में एक डमी परीक्षार्थी के पास से पुलिस को तीन-चार आधार कार्ड अलग-अलग नाम के मिले हैं।  सभी आधार कार्ड में आरोपी के फिंगर प्रिंट लगे थे। आरोपी इसी दस्तावेज के आधार पर पहले तीन चार बार परीक्षा दे चुका है।

दौड़, गोला फेंक, लंबीकूद में पाए अच्छे अंक

गत मंगलवार को पांचवीं बटालियन पर में पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा के फिजिकल टेस्ट के दौरान मूल परीक्षार्थी की जगह इस डमी कैंडीडेट ने दौड़, गोला फेंक, लंबीकूद में अच्छे अंक हासिल कर फिजिकल पास कर किया था। लेकिन उसका पोल तब खुल गई जब जमा किए गए दस्तावेज और फोटो से मिलान किया जाने लगा। अब पुलिस चारो डमी परीक्षार्थियों से पूछताछ कर उनके रैकेट को खंगालने में जुटी है।

लिखित परीक्षा में भी बैठा था सॉल्वर

पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा की शारीरिक परीक्षा में बैठे डमी कैंडीडेट ने जब पूछताछ की गई तो उसने बताया कि लिखित परीक्षा में पास हुए मुरैना के दुर्गेश जाटव ने फिजिकल एग्जाम की तरह आधार कार्ड में फिंगर प्रिंट बदलकर किसी सॉल्वर को बैठाया था। जिस पर किसी को  संदेह नहीं हुआ था।