नई दिल्ली: बालों को सेट करने या फिर उन्हें सुखाने के लिए ज्यादातर महिलाएं ङर पर ही हेयर ड्रायर का यूज करती है। लेकिन एक महिला को बाल सुखाने के लिए ‘हेयर ड्रायर’ लगाना भारी पड़ गया। जिसकी इस खबर से सनसनी फैल गई।
सामने आया यह मामला कर्नाटक के बागलकोट के इल्कल कस्बे का है। जहां पूर्व सैनिक की पत्नी ने जैसे ही बाल को सुखाने के लिए हेयर ड्रायर का उपयोग किया, तंरत हुए धमाके से ना सिर्फ वो गंभीर रूप से घायल हो गई, बल्कि इस धमाके से उनके दोनों हाथ कट गए। पीड़ित महिला का नाम बसम्मा यारानल है। घटना सामने आते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है और पूरे मामले की जांच करने में जुटी हुई है।
निजी कुरियर कंपनी से भेजा गया था ड्रायर
बतायाजा रहा कि इस हेयर ड्रायर को कुछ ही दिन पहले ऑनलाइन खरीदा गया था। जिसे एक निजी कुरियर कंपनी के द्वारा डेलिवर किया गया था। इस कंपनी के पार्सल पर शशिकला का नाम और मोबाइल नंबर लिखा हुआ था। जब कूरियर सेवा ने उस महिला से संपर्ककरने की कोशिश की तो शशिकला शहर से बाहर थीं। बताया जा रहा है कि पार्सल की डिलेवरी होन के दौरान शशिकला ने बसम्मा से कहा था कि वो पार्सल ले लें, और उसे खोलकर तुंरत चेक भी कर लें।
पुलिस ने दर्ज किया मामला
हैरान कर देने वाली घटना ने हर किसी को हैरान करके रख दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर अपनी जांच शुरू कर दी है। जिसमें पता चला है कि हेयर ड्रॉयर विशाखापत्तनम में बनाया गया था और इसे बागलकोट से भेजा गया था। पुलिस इस पूरे मामले को अलग-अलग एंग्लस से चेक कर रही है।