Nirahua and Monalisa:   ये बात तो हम सब जानते है कि भोजपुरी सिनेमा आज कल खूब छाया हुआ है. और छाए भी क्यों ना भोजपुरी इंडस्ट्री में कई सारे एक्ट्रेस सुपरहॉट, बोल्ड, ग्लैमरस और सिजलिंग है. इन्ही में से एक हीरोइन है मोनालिसा. जी हाँ मोनालिसा के चाहने वालों की कमी नहीं है. उनके दीवाने पूरे देश में हैं और उन्होंने हर भाषा के दर्शकों को अपना दीवाना बना दिया है. मोनालिसा कि जोड़ी वैसे तो किसी भी एक्टर के साथ जच जाती है लेकिन फिर भी उनकी जोड़ी दिनेश लाल यादव यानी की निरहुआ संग अच्छाी लगती है.

अभी हाल ही में इन दोनों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी के साथ वायरल हो रहा है. इन दोनों के जो भी मूवी या गाने आते है वो सुपरहिट हो चुके है. अभी जो गाना वायरल हो रहा है उसको लोग खूब पसंद कर रहे है. इस वीडियो को अब तक 4 करोड़ से भी ज्यादा व्यूज आ चुके हैं.

कौन सा है गाना

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आपको जिस भोजपुरी गाने कि हम बात कर रहे है उस में दोनों रोमांस करते हुए नज़र आ रहे है. लोग इनके रोमांस को बहुत पसंद आ रहे है. इस गाने का नाम है राजा तनि रात होखे दी. इस गाने में दोनों कि केमिस्ट्री अच्छी देखने को मिल रही है. यूट्यूब पर इस भोजपुरी गाने को अब तक 42,262,871 व्यूज मिल चुके है. इस में उन्होंने साड़ी पहनी है.

राजा तनी रात होखे द Pyar Wali Baat Hokheda|Biwi No.1 |Dinesh Lal Yadav "Nirahua",Monalisa |बीवी नं.1