Royal Enfield New Hunter 350: रॉयल इनफील्ड एक ऐसी बाइक है जिसे हर युवा लेना पसंद करता है, जब भी यह बाइक सड़कों पर दौड़ती हुई नजर आती है तो इस पर लोगों की निगाहें टिकी की टिकी रह जाती है. रॉयल इनफील्ड की बाइक अपने दमदार इंजन, सॉलिड लुक और बेहतरीन डिजाइन के साथ-साथ लग्जरियस लुक देने के लिए जानी जाती है.
अगर आप भी नई रॉयल एनफील्ड लेने का प्लान बना रहे हैं तो हम आपको बता दें कि रॉयल इनफील्ड ने अपने ग्राहकों को बड़ा तोहफा देते हुए अपना सबसे सस्ता रॉयल इनफील्ड मॉडल पेश कर दिया है जिसमें आपको धांसू इंजन के साथ-साथ कई बेहतरीन फीचर्स मिलने वाले हैं. आइए आपको इस नई रॉयल इनफील्ड के बारे में पूरा विस्तार से बताते हैं.
Royal Enfield New Hunter 350 के फीचर्स
Royal Enfield New Hunter 350 में आपको कई सारे एडवांस स्मार्ट फीचर्स उपलब्ध मिलेंगे. मौजूदा Royal Enfield Meteor और Royal Enfield Classic 350 की बात करें तो ये नई Hunter इनसे कम नहीं होने वाली है.
इस नई रॉयल इनफील्ड की सीट की बात करें तो पहले के मुकाबले इस नई रॉयल इनफील्ड की सीट बड़ी होने वाली है, यानी कि अब इसमें आपको फ्रंट सिंगल सीट ज्यादा लंबी दी जायेगी. हालांकि इस नई वाली रॉयल इनफील्ड में आपको 13 लीटर का फ्यूल टैंक दिया जाएगा जबकि अन्य रॉयल इनफील्ड में 15 लीटर का फ्यूल टैंक मौजूद है.
इसके अलावा आपको इस New Hunter Royal Enfield 350 में तीन वैरिएंट मिलने वाले है. कंपनी द्वारा यह नई रॉयल एनफील्ड तीन अलग अलग वेरिएंट में लॉन्च की जाएगी. पहला वेरिएंट रेट्रो, दूसरा मेट्रो और तीसरा मेट्रो रेबेल वेरिएंट होगा. इसके इंजन की बता करें तो इसमें आपको रॉयल इनफील्ड के तीनों नए वेरिएंट में डुअल-चैनल ABS मौजूद मिलेगा जो की 349cc, सिंगल-सिलेंडर, 4-स्ट्रोक एयर-ऑयल कूल्ड इंजन के साथ उपलब्ध होगा.
Royal Enfield New Hunter 350 के कलर ऑप्शन
इस नई Royal Enfield New Hunter 350 में आपको 6 कलर ऑप्शन उपलब्ध मिलेंगे जैसे की इसमें आपको रेड Red, ब्लू Blue, ब्लैक Black, व्हाइट white, ग्रे Geey और डेपर ऐश Dapper Ash जैसे कलर ऑप्शन उपलब्ध मिलेंगे.
Royal Enfield New Hunter 350 की कीमत
इस नई Royal Enfield New Hunter 350 की कीमत की बता करें तो इसकी शुरुवाती कीमत 1.49 लाख रुपये से लेकर 1.68 लाख रुपये है जो की इसकी दिल्ली एक्स शोरूम कीमत है.