नई दिल्ली: अजय देवगन और काजोल की लाडली बेटी नीसा देवगन अक्सर वो अपनी ड्रेस को लेकर ट्रोल होते देखी गई है। उनकी हर तस्वीरें पैपराजी के कैमरों में कैद हो जाती हैं। ऐसा ही एक वीडियो पैपराजी के कैमरे में कैद हो चुका है जिसमें अपने दोस्तों की पार्टी के दौरान लड़खड़ाती चाल से नजर आ रही है। इस वीडियो को देख लोग अजयदेवगन और काजोल पर सवाल उठा रहे हैं। वायरल हो रहा नीसा के क्लोज फ्रेंड की पार्टी के समय का हैं।

वायरल हो रहे वीडियो में नीसा पहले तो ट्रांसफॉर्मेशन ड्रेस से ट्रोल हुई। जिसमें वो काफी बोल्ड दिख रही हैं। नीसा ने पीच कलर की मिनी ड्रेस पहनी है और उनके इस बोल्ड लुक ने लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचा है। नीसा का यह वीडियो पैपराजो वीरल भयानी के इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया गया है, वीडियो देखकर लोग कमेंट कर रहे हैं और अपनी राय रख रहे हैं।

वायरल हो रहे वीडियो में वो नशे में धुत नजर आ रही है क्योकि जिस समय वो पीछले गेट से बाहर निकलती है तो लड़खड़ाते नजर आ रही है। जिससे कई लोग दावा कर रहे हैं कि नीसा ने ड्रिंक की है।

DRUNK Nysa Devgan Loses Control After Aryan Khan Late Night Party

नीसा देवगन बॉलीवुड के मशहूर कपल अजय देवगन और काजोल की बेटी हैं। उनका एक छोटा भाई भी है जिसका नाम युग देवगन है