नई दिल्ली। Sonakshi Sinha बॉलीवुड की सफल अभिनेत्रियो में से एक है। उन्होने फिल्मों में पैर जमाते ही एक से बढ़कर एक हिट फिल्म दी है। उनकी हरएक फिल्म सुपरहिट साबित हुई है। सोनाक्षी सिन्हा की खूबसरत अदाओं के लोग कायल हो चुके है लेकिन इस बात को बहुत ही कम लोग जानते होगें कि जितनी खूबसरत सोनाक्षी है उससे कही ज्यादा सुंदर उनकी भाभी लगती है।
बॉलीवुड के सबसे खास अभिनेताओं में से एक माने जाने शत्रुघन सिन्हा ऐसे अभिनेता हैं जो अपने निजी संबंधों की वजह से हमेशा चर्चा में छाए रहते है। वे भले ही फिल्मों से काफी दूरहो चुके है लेकिन इसके बाद भी वो अपनी बेटी सोनाक्षी की वजह से भी सुर्खियों में बने रहते है। अब इन दिनों शत्रुघन सिन्हा अपनी खूबसूरत बहु की वजह से चर्चा का विषय बने हुए है। आइये जानते है शत्रुघन सिन्हा की बहु की खूबसूरती ने किस तरह बनाया लोगो को दीवाना …
सोनाक्षी सिन्हा की भाभी ने इंटरनेट पर मचाया तहलका
शत्रुघन सिन्हा राजनीति में काफी सक्रिय हो गए है। शत्रुघ्न सिन्हा की खूबसूरत बहू जिनकोी खूबसूरती की कारीफ हर कोई करते थक नही रहा है। पहली नजर में देखते ही सभी लोग उन्हें अपना दिल दे बैठे हैं ।
सोनाक्षी से भी ज्यादा खूबसूरत दिखती है उनकी भाभी
Sonakshi Sinha की भाभी ने अपनी हॉटनेस से आज की एक्गिट्रारेस को भी पीछे छोड़ दिया है भले ही वो फिल्यीमों से दूर है लेकिन खूबसूरत तस्वीरों के चलते वो इंटरनेट पर छाई हुई है। तस्वीरों को देख सभी लोग यह तक कहने लगे हैं कि शत्रुघ्न सिन्हा की बहु उनकी बेटी सोनाक्षी से भी ज्यादा खूबसूरत दिखती है। शत्रुघन सिन्हा की बहु तरुणा की खूबसूरती ने लोगो ने दिलो को दीवाना बना दिया है।
सोशल मीडिया में आग लगा देती है सोनाक्षी की भाभी
तरुणा की खूबसूरती देख सभी लोग यही कहते नजर आ रहे हैं कि तरुणा की खूबसूरती के सामने स्वर्ग की अप्सरा भी फैल हो जाती है। तरुणा सिन्हा की खूबसूरती के सामने दिग्गज अभिनेत्री भी फीकी दिखती है। तरुणा सिन्हा की खूबसूरती ने सोशल मीडिया में आग लगा देती है।