सोशल मीडिया पर बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल इन दिनों काफी ट्रोल हो रही है। जिस पर लोगों के अलग-अलग बयान आ रहे हैं। आपको बता दें काजोल का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें उन्होंने गुलाबी रंग का खूबसूरत सा साड़ी पहना है। इसके साथ ही उन्होंने डीप डिजाइनर ब्लाउज कैरी किया है। उनका यह लुक देखने में काफी खूबसूरत लग रहा है। यह वीडियो धार्मिक कार्यक्रम का है। जहां पर दुर्गा मां की मूर्ति रखी हुई है।

काजोल की साड़ी बहुत ही खूबसूरत लग रही थी। काजोल ने अपने लुक को वाइट सिल्वर रंग के बड़े हार से बालों का जूड़ा बनाकर पूरा किया था। वही हाथों में हरी चूड़ी माथे पर बिंदी लगाई काजोल काफी खूबसूरत लग रही है। आपको बता दें उन्होंने कैमरे के सामने कई अलग अलग पोज से तस्वीर भी खिंचवाई हैं। इसके साथ ही आप इस वीडियो में देख सकते हैं।

काजोल किसी काम से नीचे झुकती है। तब उनका पल्लू हल्का सड़क जाता है।वही उनका क्लीवेज दिखने लगता है। जिस वजह से काजल को उप्स मोमेंट का सामना करना पड़ता है। तभी बिना देर के काजल अपने पल्लू को ठीक करते हुए सीधी खड़ी हो जाती हैं। काजोल का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हर कोई उनकी क्लीवेज स्पोज पर अलग अलग तरह के कमेंट बरसा रहें हैं।

Kajol के Saree के पल्लू ने किया बार बार परेशान Kajol OOPS Moment In Public @ Durga Pooja Celebration