नवंबर महिना खत्म होने वाला है और दिसंबर की शुरुआत होगी। भारतीय टेक मार्केट में Redmi और iQOO के फोन दिसंबर महीने में लॉन्च होने वाले है। अगर आप कोई न्यू फोन खरीदने का प्लान बना रहे है तो कुछ दिन और इंतजार कर लीजिए। आपको 2024 की साल के बेस्ट फोन मिल सकते है। आइये Redmi और iQOO के फोन में मिलने वाले फीचर्स, कीमत और लौन्चिंग डेट के बारे में जान लेते है।
Redmi Note 14 Series Launch Date
रेडमी दिसंबर महीन में अपने Redmi Note 14 Series के Redmi Note 14, Redmi Note 14 Pro और Redmi Note 14 Pro Plus तीन मोडल भारतीय बाजार में लॉन्च करने वाली है। कंपनी ने अपने ऑफिशियल X हैंडल पर पोस्ट करके बताया की यह तीनो मोडल के फोन भारत में 9 दिसंबर के दिन लॉन्च होगे।
Redmi Note 14 Series Price in India (संभावित)
इसकी कुछ संभवित कीमत भी सामने आई है। Redmi Note 14 फोन की कीमत 21,999 रूपये से 24,999 रूपये के करीब हो सकती है। जबकि Redmi Note 14 Pro कीमत 28,999 रूपये से 30,999 रूपये के बीच होने की उम्मीद है। इसके अलावा प्रीमियम मोडल Redmi Note 14 Pro Plus स्मार्टफोन की कीमत 34,999 रूपये से लेकर 39,999 रूपये तक हो सकती है।
iQOO 13 Launch Date in India
आईक्यू का iQOO 13 फोन भारत में 3 दिसंबर दोपहर 12 बजे लॉन्च होने वाला है। लॉन्च होने के बाद iQOO 13 अमेजन पर सेल के लिए रखा जायेगा।
iQOO 13 Specifications
iQOO 13 में मिलने वाले कुछ फीचर्स की बात की जाए तो 6000 mAh की बैटरी होगी। कंपनी ने इसमें स्नैपड्रेगन 8 एलीट प्रोसेसर प्रदान किया है। इसमें मिलने वाली डिस्प्ले 120 hZ का रिफ्रेश रेट प्रदान करने वाली होगी। इस फोन की कीमत के बारे में अभी तक कोई खुलासा नही हुआ है। लेकिन माना जा रहा है की कंपनी बजट फ्रेंडली कीमत के साथ iQOO 13 लॉन्च कर सकती है।