Lakshmi Narayan Rajyoga: हिन्दू धर्म के हिसाब से अभी हल ही में बुध और शुक्र के संयोग से बनने वाले लक्ष्मी नारायण योग का शुभ प्रभाव दिखने वाला है. इस बार ये प्रभाव. 2025 को दिखाएगा. ऐसे वक़्त में ये इन तीन राशियों किस्मत चमक जाएगा और भाग्य का साथ मिलना शुरू होगा.चलिए आपको बताते […]
Category: Astrology
भारत में ज्योतिषीय गणना को सर्वोपरि माना गया है। ग्रहों के हिसाब से गणना और राशिफल को रोजाना पढ़ा जाता है। भारतीय ज्योतिष के मुताबिक कब कोनसी राशि में कोनसा गृह आएगा, ये सब पता चल जाता है। शनि की महादशा के उपाय और मंगल के उपाय सबसे ज्यादा पढ़ें जाते हैं। एस्ट्रोलॉजी न्यूज़ इन हिंदी के मुताबिक लोग रोजाना राशिफल के हिसाब से ही आगे का काम करते हैं। ज्योतिष के उपाय करने के बाद व्यक्ति के दिन फिर से अच्छे आने लगते हैं। सभी धर्म में दान पुण्य का महत्त्व बताया गया है। धर्म शास्त्र के मुताबिक आप अपनी राशि के अनुसार दोषों को दूर भी कर सकते हैं।