Astro Tips कई बार ऐसा होता है कि आप लगातार एक काम को करने में विफल होते रहते हैं। ऐसे में आप हो गया नक्षत्र की दशाओं पर भी ध्यान देना चाहिए। आज हम आपको एक ऐसा उपाय बताने जा रहे हैं जिससे आपके अटके हुए काम फटाफट से पूरे हो जायेंगे।

भगवान शिव की पूजा आराधना करने से बिगड़े काम बनते हैं। हाल ही में ज्योतिष आचार्य ने एक ऐसी विधि बताई है जिससे आप भगवान शिव को प्रसन्न कर सकते हैं। और उनकी पूजा अर्चना करके अपने काम को सफल करने के लिए प्रार्थना कर सकते हैं। 

भगवान शिव की कृपा से बनेंगे काम Astro Tips

ज्योतिष आचार्य द्वारा बताई गई विधि अनुसार आपको शुद्ध गंगाजल को भगवान शिव पर अर्पण करना है। इसके बाद 11 बेलपत्र में नमः शिवाय लिखकर शिवलिंग पर अर्पित करें। शिव जी की आरती करें और अपने काम को पूरा होने के लिए उनसे प्रार्थना करें। बताए गए तरीके को विधि पूर्वक पूरा करें और भगवान शिव की आराधना करें। 

Must Read

रखे इन बातों का ध्यान 

  • ध्यान रखें आपको शिवलिंग पर साधारण जल नहीं बल्कि गंगाजल अर्पित करना है।
  • ओम नमः शिवाय लिखकर बेलपत्र चढ़ाने हैं जिनकी संख्या 11 होनी चाहिए।
  • ध्यान रखें किसी भी बेलपत्र में कोई छेद या फिर कटे-फटे ना हो।
  • भगवान शिव की आरती करते समय कपूर का इस्तेमाल करें।