Lunar eclipse 2025 Date : साल 2025 की शुरात हो चुकी है। इस साल की पहली शुरूआत इस साल में लगने वाले महाकुंभ से हुई है। जिसमें करोड़ों लोगो को इस खास समय में अपने पापों को मिटाने का एक बड़ी मौका मिला है। जिसमें लोग संगम स्थल पर जाकर डुबकी लगा रहे है।
अब इस ने साल में आने वाले महिने में ग्रहण की चाया भी लगने वाली है। जिसमें साल 2025 के मार्च महिने में पहला चंद्रहण (Chandra grahan 2025) लगने वाला है। इस साल का पहला चंद्रग्रहण फाल्गुन मास यानी मार्च 14 तारीख को लगेगा।
हमारें हिंदू धर्म में ग्रहण लगन के दौरान सूतक लग जाता है। ऐसे में कोई भी शुभ कार्य नहीं करतें है. क्योंकि यह खगोलीय घटना हिंदू मान्यताओं में अशुभ मानी जाती है। जिस समय से गर्हण लगता है सके समाप्त होन के पहले तक ना तो रसोई में खाना पकता है, ना ही खाते है और नाही मंदिर में पूजा पाठ करते है. ग्रहण का नकारात्मक असर जीवन पर न पड़े उतने समय तक लोग भगवान का नाम जपते हैं।
आइए जानते हैं साल का पहला चंद्रग्रहण कब और कितने बजे से शुरू होगा
चंद्रग्रहण 2025 का समय –
साल का पहला चंद्रग्रहण 14 मार्च की सुबह 9 बजकर 29 मिनट से शुरू होगा और दोपहर 3 बजकर 29 मिनट पर समाप्त होगा।
साल का पहला चंद्रग्रहण भारत में नहीं दिखाई देगा. ऐसे में सूतक काल (Sutak kal timing) मान्य नहीं होगा.