नई दिल्ली। नवरात्र का शुरूआत हो चुकी है। मदिंर से लेकर जगह जगह पर पंडाल लगे हुए है। लोग पूरी श्रृद्धा भक्ति के साथ मां दुर्गा की उपासना में लगे हुए है। इसके बीच जो लोग कुंडली के ग्रह दोष से परेशान है उनके लिए नवरात्रि का यह समय बेहद खास है। अपने ग्रह दोष दूर को दूर करने के ले आज हम ऐसे मंत्र के बारे में बता रहे है जिससे आप नवरात्रि के समय इसका जाप करने से तुरंत छुटकारा पा सकते है।

सूर्य ग्रह

जिन जाकतों को सूर्य ग्रह दोष लगा हुआ है इससे निजात पाने के लिए आपको रोज ‘ॐ घृणि: सूर्याय नम:’ मंत्र का जाप करना चाहिए। इसके अलावा इन दिनों मेंसोना, तांबा,के साथ गेहूं, गुड़ का दान करें।

चंद्र दोष

जिन जाकतों को चंद्र दोष दोष लगा हुआ है इससे निजात पाने के लिए आपको रोज ‘ॐ सों सोमाय नम:’ मंत्र का जाप करना चाहिए। इसके अलावा इन दिनों में दूध, चावल, चांदी, घृत, शक्‍कर, शंख आदि सफेद चीजों का दान करें।

मंगल दोष

जिन जाकतों को मंगल दोष लगा हुआ है इससे निजात पाने के लिए आपको रोज ‘ॐ अं अंगारकाय नम:’ मंत्र का जाप करना चाहिए। इसके अलावा इन दिनों में तांबा, सोना, गुड़, मूंगा का दान करें।

बुध दोष

जिन जाकतों को बुध दोष लगा हुआ है इससे निजात पाने के लिए आपको रोज ‘ॐ बुं बुधाय नम:’  मंत्र का जाप करना चाहिए। इसके अलावा इन दिनों में कांस्य पात्र, कपूर, घृत, हरे वस्त्र का दान करने से लाभ होगा।

गुरु दोष

जिन जाकतों को गुरु दोष लगा हुआ है इससे निजात पाने के लिए आपको रोज ‘ॐ बृं बृहस्पतये नम:’ मंत्र का जाप करना चाहिए। इसके अलावा इन दिनों में पुस्तक या शिक्षण सामग्री, पूजन सामग्री, शहद, चने की दाल, पुखराज का दान करें।

शुक्र दोष

जिन जाकतों को शुक्र दोष लगा हुआ है इससे निजात पाने के लिए आपको रोज ‘ॐ शुं शुक्राय नम:’ मंत्र का जाप करना चाहिए। इसके अलावा इन दिनों में दूध, दही, चांदी, सफेद वस्त्र का दान करें।

शनि दोष

जिन जाकतों की कुंडली में शनि दोष लगा हुआ है इससे निजात पाने के लिए आपको रोज ‘ॐ शं शनैश्चराय नम:’ मंत्र का जाप करना चाहिए। इसके अलावा इन दिनों में काला-नीला वस्त्र, उड़द काली, नीलम का दान करें।

राहु ग्रह

जिन जाकतों की कुंडली में राहु दोष हुआ है। इससे निजात पाने के लिए आपको रोज ‘ॐ रां राहवे नम:’ जाप करना चाहिए। इसके अलावा इन दिनों में नीले कपड़े, गोमेद, सप्त धान्य, काला तिल, तेल, लोहा आदि का दान करें।