नई दिल्ली। Main Gate Vastu Tips: यदि आपके घर में अचानक से आर्थिक समस्या का आना शुरू हो गया है तो समझ लीजिए की आपको घर में वास्तु दोष है। जिसका निवारण करन के लिए हमें इससे जुड़े कुछ नियमों का पाल करना बेहद जरूरी है। घर में आ रहा समस्याओँ के वास्तु शास्त्र से जुड़े की कारण हो सकते है लेकिन इनमें एक कारण आपके मुख्य द्वार में रखी चीजों से भी होता है। जहां से धन कि देवी लक्ष्मी जी का आना जाना होता है। इसलिए आपके घर के द्वारा पर फूलों से सजी रंगोली डली होनी चाहिए या फिर रंग बिंरगा डोर मैट जरूर बिछा होना चाहिए।
लेकिन डोर मैट को रखते समय कुछ बातो का ध्यान देना काफी जरूरी है। तभी आपके जीवन में खुशियाम बरस सकती हैं।
सदैव दिशा का रखें खासतौर पर ध्यान
यदि आपके घर का मुख्य द्वार पूर्व दिशा में खुलता है तो आपके लिए यह दिशा उन्नति का रास्ता खोलती है। सूर्य देव कि कृपा आप पर बनी रहे इसके लिए आप घर के मुख्य द्वार पर नारंगी, बरगंडी या लाल रंग का डोर मैट डाल कर रख सकते हैँ, यह रंग बहुत ही ज्यादा शुभ माना जाता है। वहीं, इन रंगों के होने से नए नए अवसरों कि प्राप्ति भी होती है।
डोर मैट से जुड़ी खास बातें
जब भी आप मुख्य द्वारा पर डोर मेट रखे तो पहले उसका साइज और शेप का ध्यान जरूर रखें, डोर मैट न ज्यादा छोटा होना चाहिए और न ही ये ज्यादा बड़ा।
डोर मैट साफ सुधरा होना चाहिए, यदि उसमें गंदगी भरी रहेगी तो इससे नाकारात्मकता आ सकती है। और इसके साफ
यदि आपका डोर मैट फटा पुराना हो गया है तो इसे तुंरत बदल दें।
यदि आप मुख्य द्वार पर फूलो की डिजाइन का डोर मैट रखते हैं हैँ तो माँ लक्ष्मी जी की कृपा आप पर बरसती रहेगी।