नई दिल्ली: हिंदू धर्म में मंगलवार का दिन हनुमान जी को समर्पित करने वाला दिन होता है। यदि आपके जीवन में हर कार्य बिगड़ते हुए नजर आ रहे है आपका समय परेशानियों से घिरा हुआ है। तो आपकी हर बिगड़ी को बनाने वाले भगवान हनुमान की शरण आपके कष्टों का छुटाकारा देने वाला सही मार्ग है। हिंदू धर्म में कहा जाता है कि मंगलवार के दिन हनुमान जी का पूजा करने के साथ हनुमान चालीसा का पाठ जरूर करें। इसके अलावा इस दिन कुछ उपायों को भी करें। आइए जानते हैं इन उपायों के बारे में।
यदि आप अपने घर में शाति के साथ सुख-समृद्धि चाहते हैं तो मगंलवार के दिन तांबे का एक छोटा-सा टुकड़ा लेकर हनुमान जी के मंदिर में चढ़ाएं। ऐसा करने से आपके घर की सुख-समृद्धि में बढ़ोतरी होगी।
यदि भाई-बहनों के रिश्ते में प्यार कम देखने को मिल रहा है तो इस दिन हनुमान जी को बूंदी का भोग लगाएं। साथ ही भगवान के सामने हाथ जोड़कर विनती करें। ऐसा करने से भाई-बहनों में रिश्ते में प्यार बना रहेगा।
यदि आपके घर में परिवारिक विवाद चल रहा है तो इस दिन स्नान करके हनुमान जी को सिंदूर अर्पित करें। इसके साथ ही उनके सामने चमेली के तेल का दीपक जलाएं। ऐसा करने से आपकी पारिवारिक समस्या का हल होती है।
मंगलवार के दिन हनुमान जी को लाल रंग का चोला चढ़ाने के साथ शहद अर्पित करने से आपका स्वास्थ्य बेहतर बना रहेगा।
घर पर रोज हनुमान चालीसा का पाठ करने से आपके जीवन में आने वाली हर परेशानी दूर होगी। आपको आर्थिक रूप से मिलने वाले लाभ में बहुत फायदा होगा।