New Year 2025: नया साल का नया पल अब जल्द ही देखन को मिलने वाला है। जिसके ले समय की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। इस नए साल में आप पूरे साल सुख सम्पत्ति से समद्ध रहे इसके लिए जरूरी है। कि कुछ ज की रात ऐसे काम कर लें जो बीते साल के साथ हमेसा हमेशा के लिए आपसे दूर हो जाएं। र नया साल आपके लिए ढेर सारी खुशियां लेकर आए।
आज हम आपको ऐसे उपाय के बारे में बता रहे है जो गुजरते साल के साथ नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने वाले साबित हो सकते है। तो 31 दिसंबर की रात हमारे द्वारा बताए जाने वाले इन कुछ खास उपायों को जरुर करें। मान्यता है कि इन उपायों को करने से आप न सिर्फ नए साल में खुशियां बल्कि समृद्धि भी प्राप्त कर सकते हैं.
31 दिसंबर की रात करें ये उपाय
धन का उपाय –
इस साल 31 तारीख को मंगलवार पड़ रहा है, तो ऐसे में इस खास दिन आप एक सफेद कोरा कागज और केसरीया सिन्दूर लें. अब केसरीया सिन्दूर में थोड़ा-सा चमेली का तेल मिलाकर, उससे सफेद कोरे कागज पर 11 बार भगवान राम का नाम लिखें। और इस पेज को हनुमान जी के चरणों में चढ़ा दें। फिर उस कागज को अपने पर्स में रख लें। यह कार्य आपको साल भर बरकत देगा।
तरक्की के उपाय –
अगर आप अपने कारोबार के बढ़ाना चाहते है। तो सके ले ज के दिन यानि की 31 दिसबंर के दिन एक मिट्टी का बर्तन लें और उसे ऊपर तक गेंहू से भर दें। इसे घर के मंदिर में रखें.हनुमान चालीसा का पाठ करें। फिर दूसरे दिन यानि की 1 जनवरी 2025 को गेहूं से भरे बर्तन को मंदिर में दान कर दें. मान्यता है ऐसा करने पर रुके हुए काम तेजी से होना शुरू हो जाते है। कारोबार में मुनाफे के योग बनने लगते हैं.
ग्रहों को शांत करने के उपाय
साल 2025 के देवता मंगल ग्रह माने जा रहे हैं.। इसलिए ऐसे में 31 जनवरी मंगलवार की रात को मिट्टी के दीए में थोड़ा-सा कपूर, 3 लौंग के फूल को चूर्ण बनाकर डालें. अब इसमें काले तिल को डालकर रात 11.56 से देर रात 12.40 के बीच घर के मंदिर में दीपक जलाकर रख दें।
अब इसके बाद अपनी अनामिका उंगली से दीए में मिलाई सामग्री का तिलक अपने ललाट और नाभि पर 7 बार लगाएं। इससे शनि, मंगल ग्रह की शुभता प्राप्त होगी।