Manoj Meena
14 वर्षों से पत्रकारिता का अनुभव और अपनी लेखनी से पाठकों तक रिसर्च बेस स्टोरी पहुँचाना ही प्राथमिकता है। हिंदी मीडिया में भेड़चाल से कुछ अलग करना ही मेरी सोच है। देश और दुनिया की हर एक अपडेट रूबरू कराने की पूरी कोशिश रहती है। मेरी रूचि उस कवी की कल्पना जैसी है जो समुद्र में जाकर कुछ अनोखी चीज श्रोताओं को दें। पाठकों की जरुरत को ध्यान में रखकर कार और मोबाइल लॉन्चिंग की ख़बरें भी समय देने का प्रयास रहेगा। मैं कोशिश करूँगा कि कोई भी गैजेट खरीदने से पहले खबर को पढ़ें और अपने लिए परफेक्ट होने पर भी पैसा खर्च करें। मैनें 6 हिंदी मीडिया में काम किया है। मेरा डिजिटल में कार्य करने का अनुभव 6 वर्ष का है। tazahindisamachar.com पर मैं 6 वर्षों से कार्य कर रहा हूँ।