Haryanvi Dancer सपना चौधरी के ठुमकों ने बूढ़ों की छुड़ाई लाठी, एक ने तो कमर पर …

नई दिल्ली। Haryanvi Dancer सपना चौधरी के डांस की दुनिया दीवानी है। सपना चौधरी के डांस को देखकर हर कोई फैन बन जाता है। सपना की आँखों के इशारे और लचकती कमर ने बूढ़ों की लाठी छुड़ा दी है। हरियाणवी डांसर सपना चौधरी के डास वीडियो सोशल मीडिया पर छे रहते है। उनके डांस के लोग इतने दीवाने है कि दूर दूर से कर लोग उनके डांस का लुफ्त उठाने को मजबूर हो जाते है। सपना चौधरी आज के समय में एक बड़ी स्टार्स बन चुकी है। जब भी वो अपने परफार्मेंस के लिए स्टेज पर आती है तो तालियों की गूंज से स्टेज हिल उठता है। ऐसा ही एक डांस वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर धमाल मचा रहा है।

सपना चौधरी का ‘हुस्न हरियाणे का’ पर डांस

शादी के बाद बच्चे बोने के बाद भी सपना के हुस्न में वहा जादू देखने को मिलता है जैसी कि पहले के समय में हुआ करता है। इसी तरह के हुस्न का जलवा सपना चौधरी ने हुस्न हरियाणे का गाने पर दिखाया। इस गाने में सपना ने जबरदस्त डांस मूव्स से लोगों को दिल जीत लिया है। यह गाना दर्शकों को इतना पसंद आ रहा है कि लोग इसे बार बार देख रहे है। इस वीडियो में सपना एक गांव के रागिनी प्रोग्राम में डांस करते नजर आ रही हैं।

गांव के एक कार्यक्रम में पहुंची सपना ने हरियाणवी गाना “हुस्न हरियाणे का” पर अपने डांस से स्टेज पर आग लगा दी हैं। इस गाने वो अरनी लहराती कमर से दर्शकों का दिल जीत लेती है।

Sapna Choudhary dance

सपना चौधरी ने इस डांस में अपनी अदाओं का ऐसा जलवा बिखेरा है कि लोगं की नजरें एक पल के लिए भी नहीं हट रही है। इस गाने में सपना ने ऐसा समां बांधा कि पूरे गांव का माहौल तालियों से गूंज उठा है।