Maruti की New हाइब्रिड कार ने मचाया तहलका, 40 का माइलेज!

नई दिल्ली। भारत के बाजार में Maruti कपनी अपना शादनार कारो कों पेश करने के लिए जानी जाती है। एब लोगों की बढ़ती पसंद को देखते हुए कंपनी अपने पोर्टफोलियो में हाइब्रिड मॉडल्स को शामिल करने की तैयारी कर रही है। जिसके बीच कपंनी की हाइब्रिड मॉडल को NCR की सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है. दिल्ली पर मारुति स्विफ्ट हाइब्रिड और फ्रोंक्स हाइब्रिड अपनी दूम मचाए हुए है। जिसका लुक इताना शानदार है कि लोग इसे देखते ही रह जा रहे है। अब इसे देखने को बाद यहा सवाल उठ रहा है कि मारुति अपनी फ्रोंक्स हाइब्रिड कारो को मार्केट में कब तक लॉन्च कर सकती है। यहां जानें कि इसमें आपको क्या कुछ नया देखने को मिलेगा।

Fronx Hybrid में होंगे ये फीचर्स

Fronx Hybrid के फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें कपंनी हाइब्रिड सेटअप को नए Z12E इंजन के साथ जोड़ सकती है. ये इंजन पहले से नई स्विफ्ट में दिया गया है। इस कार में आपको रेंज एक्सटेंडर सिस्टम देखने को मिलेगा, जिसमें पेट्रोल पावरट्रेन का यूज बैटरी पैक को रिचार्ज करने के लिए किया जाता है। इसके अलावा कार के व्हील्स को बिजली पेट्रोल इंजन के बजाय इलेक्ट्रिक मोटर से मिलेगी।

Fronx Hybrid इंजन और माइलेज

मारुति की अपकमिंग कार में आपको Z12E पेट्रोल इंजन दिया जाएगा जो 81.58 PS और 111.7 Nm जनरेट करता है। वहीं नई स्विफ्ट में मैनुअल वेरिएंट में फ्यूल एफिशियंसी 24.8 km/l और AMT के साथ 25.75 km/l है.

संभावना जताई जा रही है कि Fronx Hybrid की ईधन क्षमता 30 km/l से ज्यादा हो सकती है. मार्केट में अवेलेबल फ्रोंक्स में 1.2-लीटर के सीरीज इंजन लगा है।जो 89.73 PS और 113 Nm जेनरेट करता है।