भारत में इलेक्ट्रिक बाइक्स का बाजार तेजी से बढ़ रहा है और इसी कड़ी में ओबेन इलेक्ट्रिक (Oben Electric) ने एक बड़ा कदम उठाया है। कंपनी ने एक ही दिन में देशभर में 15 नए शोरूम और सर्विस सेंटर्स खोल दिए हैं। इसके साथ ही ओबेन इलेक्ट्रिक ने पंजाब, गुजरात, मध्य प्रदेश और तेलंगाना जैसे राज्यों में भी अपनी एंट्री कर ली है। अब ओबेन इलेक्ट्रिक (Oben Electric) की पूरे देश में कुल 35 शोरूम्स तक पहुंच हो गई है, जो कि दिसंबर 2024 में सिर्फ 11 थी। तो चलिए जानते हैं इसकी पूरी डिटेल्स।
स्टाइल, स्पीड और रेंज का धांसू कॉम्बो
ओबेन (Oben) की लेटेस्ट इलेक्ट्रिक बाइक रोर्र ईज़ेड (Rorr EZ) ने शहरी राइडिंग के लिए एक नया स्टैंडर्ड सेट कर दिया है। इसकी शुरुआती कीमत ₹89,999 है। वहीं, कंपनी का दावा है कि ये बाइक एक बार चार्ज करने पर 175 किलोमीटर (IDC अनुमानित) तक चल सकती है। ये बाइक 0 से 40 किमी/घंटा की रफ्तार सिर्फ 3.3 सेकेंड में पकड़ लेती है और इसकी टॉप स्पीड 95 किमी/घंटा है। इतनी कीमत में ऐसी परफॉर्मेंस देना ओबेन (Oben) को वाकई दूसरी कंपनियों से अलग बनाता है।
देशभर में फैल रहा है ओबेन का नेटवर्क
ओबेन इलेक्ट्रिक (Oben Electric) अब पंजाब के अमृतसर, गुजरात के अहमदाबाद, मध्य प्रदेश के इंदौर और तेलंगाना के हैदराबाद (सिकंदराबाद, कोंडापुर), वारंगल जैसे शहरों में भी अपनी पहुंच बना चुका है। इसके अलावा कंपनी ने फरीदाबाद, गुरुग्राम, गाज़ियाबाद, नजफगढ़, पीसीएमसी, बुलंदशहर, कोंडोटी और औरंगाबाद (छत्रपति संभाजीनगर) जैसे शहरों में भी अपने शोरूम्स खोले हैं।
बाइक खरीदने पर मिलेगा सोने का सिक्का!
ओबेन (Oben) ने अपने नए शोरूम लॉन्च को और भी खास बनाने के लिए एक शानदार ऑफर निकाला है। हर नए शोरूम पर पहले 30 ग्राहकों को उनकी नई Oben Rorr EZ बाइक के साथ एक पक्का सोने का सिक्का मिलेगा। ये वाकई में एक बेहतरीन ऑफर है!
FY26 तक 100 शोरूम्स का टारगेट
ओबेन इलेक्ट्रिक (Oben Electric) का लक्ष्य वित्त वर्ष 2026 तक 100 शोरूम और सर्विस सेंटर्स खोलना है और 50 से ज्यादा शहरों में अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराना है। कंपनी अपनी मोटरसाइकिल के बैटरी, चार्जर, कंट्रोल यूनिट जैसे जरूरी पार्ट्स को खुद ही डिजाइन करती है, जिससे प्रोडक्ट की क्वालिटी और भरोसे पर कोई सवाल नहीं उठता।