यदि आपकी फैमिली बड़ी है और आप ऐसे वाहन की तलाश में है जिसमें आपके परिवार के सभी सदस्य एक साथ ट्रैवल कर सकें, तो ऐसी कार के लिए अब आपको भटकना नहीं पड़ेगा। 13 या 14 लोग एक साथ जिस शानदार गाड़ी में सफर कर सकते हैं उस गाड़ी की कीमत 10 लाख से शुरू होती है।
Force Traveller 3355 supre 9, 12, 13 या 14 सीटर वैन को Force motors कंपनी बनाती है। इस वैन की डिमांड इन दिनों तेजी से बढ़ रही है। इस वैन को व्यावसायिक उपयोग, बड़ी फैमली के लिए बहुत उपयोगी मानी गई है।
Force Traveller 3355 super में टर्बोचार्जड में चार सिलेंडर इंजन दिया गया है। यह इंजन 140 बीएचपी की पावर और 320 NM का टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी ने इस इंजन के साथ फाइव स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया है।
Force Traveller 3355 super में स्पीड 140 किलोमीटर की दी गई है। जानकार बताते हैं कि स्वयं में जो इंजन है वह 12 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। फोर्स का पावरफुल इंजन 0 से 100 किलोमीटर की स्पीड मात्र 15 सेकंड में पड़ सकती है।
Force Traveller 3355 super के फीचर्स-
इस वैन को कंपनी ने सामान्य से ज्यादा आरामदायक बनाने की कोशिश की है।
एयर कंडीशनिंग
पावर स्टीयरिंग
पावर विंडो
इलेक्ट्रिक शीशे
सेंट्रल लॉकिंग
एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS)
इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक-फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD)
ड्यूल फ्रंट एयरबैग
जैसे शानदार फीचर्स इस वैन में कंपनी ने दिया है और इसकी कीमत जानकर हर कोई हैरान है।
Force Traveller 3355 super की कीमत-
एक्सपर्ट्स बताते हैं कि फोर्स ट्रैवलर 3355 सुपर वन की कीमत 9.90 हज़ार से शुरू होती है।