Used Splendor Plus Self: पुरानी और अच्छी कंडीशन वाली मोटरसाइकिल खरीदने का मानस बना चुके हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है। पुरानी मोटरसाइकिल में ज्यादातर लोग सिर्फ कंपनी का नाम ज्यादा देखते हैं। जिस मोटरसाइकिल की रीसेल वैल्यू अच्छी होती है, उसी पैट टूट पड़ते हैं। कार में मारुती और बाइक में हीरो हौंडा ही सबसे आगे है। महिंद्रा बोलेरो की भी रीसेल वैल्यू बहुत है। हीरो की मोटरसाइकिल को आप जब मर्जी तब अच्छी कीमत पर बेच सकते हैं। हीरो में भी बात स्प्लेंडर की आती है तो लोग कमाई करने की भी सोच लेते हैं। पुरानी स्प्लेंडर को 2 चलाकर भी आप खरीदी हुई कीमत में बेच सकते सकते हैं। आज हम आपको पुरानी मोटरसाइकिल की जानकारी दे रहे हैं।
सिर्फ 3 महीने पहले की चली हुई हीरो स्प्लेंडर बाइक आप ऑनलाइन खरीद सकते हैं। यह बाइक 25 हजार से कम की कीमत में अपलोड की गई है। यह बाइक फर्स्ट ओनर द्वारा www.bikewale.com पर लिस्ट की गई है। यहाँ पोर्टल पर खरीदार को सेलर की डिटेल्स मिल जाएगी। सेलर की डिटेल्स से आप कीमत और कागजात को लेकर बात कर सकते हैं। 25 हजार रूपए में लिस्ट की गई बाइक को आप 2 हजार रूपए तक कम कीमत में ले सकते हैं। किसी भी प्रकार से एडवांस अमाउंट देने से बचना होगा। यह Hero Splendor Plus बाइक आप 2 साल चलाने के बाद भी इसी कीमत पर बेच सकते हैं। इस बाइक को देखने के लिए डाइरेक्ट लिंक खबर के अंत में दिया गया है।
2022 Hero Splendor Plus Self
इस 2022 हीरो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल का नंबर फरीदाबाद आरटीओ से रजिस्टर्ड है। इस बाइक को बेचने के लिए लिस्ट की गई कीमत ₹25,000 रखी गई है। बाइक को लेने के लिए www.bikewale.com परजाएं। यहां फ़्रोडिंग की आशंका बहुत कम है, लेकिन फिर भी लगती है तो तुरंत पोर्टल पर दिए नंबर से संपर्क कर सकते हैं। इस Hero Splendor Plus बाइक के कागजात और पूरी जानकारी सेलर से अच्छे से पूछ लें। कीमत का भुगतान करने से पहले बाइक की टेस्ट राइडिंग जरूर करें। बाइक को 70 हजार किलोमीटर चलाया जाना बताया जा रहा है। इस बाइक को एकबार पहले भी बेचा जा चुका है। इस सेकंड ओनर बाइक को इसी महीने बेचने के लिए लिस्ट किया गया था।
How To Buy Hero Splendor Plus Alloy
सेकंड हैंड Hero Splendor खरीदने के लिए www.bikes24.com या bikewale.com या droom.in जैसे ऑनलाइन पोर्टल पर जा सकते हैं। इसके बाद मेनू बार से used bike सर्च कर सकते हैं। बाइक के लिए आपको कंपनी का नाम और मॉडल भी डालना होगा। बजट के अनुसार आपको कीमत का फ़िल्टर भी लगाना होगा। बाइक को खरीदने से पहल उसका 360 डिग्री व्यू देखना जरुरी है। बाइक पसंद आने के बाद साइड में दिए गए To book your bike online now पर क्लिक कर सकते हैं। bikes24.com पर मोटरसाइकिल खरीदने पर आपको मनी बैक गारंटी भी दी जाती है। साथ ही एक साल की वारंटी भी होती है। बाइक को आपके घर के पते पर डिलीवर किया जाता है।