नई दिल्ली। भारत के टूव्हीलर सेक्टर में इन दिनों स्पोर्टस बाइक का बोलबाला ज्यादा देखने को मिल रहा है। जिसमें कई बड़ी ब्रांडेड कपंनियां यूजर्स की पसंद को देखते हुए एक से बढ़कर एक फीचर्स के वाहन पेश करने में लगी हुई है। जिसे आज के युवा काफी पसंद भी कर रहे है। अब इसके बीच Kawasaki ने अपनी 2025 Z650RS मोटरसाइकिल को भारतीय बाजार में उतार कर दूसरी बड़ी कपंनियो को चेतावनी दी है। 7.20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) कीमत के साथ पेश हुई इस बाइक में कपंनी ने कई नए फीचर्स दिए हैं। यदि आप इस धाकड़ बाइक को खरीदने के बारे में सोच रहे है तो आइए जानते है इस मोटरसाइकिल की खासितयो के बारे में..
Kawasaki Z650RS बाइक की डिजाइन
Kawasaki Z650RS बाइक खासियत के बारे में बात करें तो इस कार को नई Ebony कलर दिया गया है। इसका ग्लॉस ब्लैक बेस के साथ गोल्ड एक्सेंट्स के साथ दिया गया है। फ्यूल टैंक और टेल सेक्शन पर गोल्डन स्ट्राइप लगी हुई है जो इसकी खूबसूरती को और अधिक बढ़ाने का काम करती है।
Kawasaki Z650RS बाइक के फीचर्स
Kawasaki Z650RS बाइक के फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम (KTRC) के अलावा फ्रंट में गोल हेडलैंप और डुअल एनालॉग गेजेस के साथ डिजिटल डिस्प्ले दिया गया है।इसके साथ ही इसके फ्रंट में 125mm ट्रैवल वाले टेलीस्कोपिक फोर्क्स और रियर में 130mm ट्रैवल वाला मोनो-शॉक सस्पेंशन दिया गया है। ब्रेकिंग सिस्टम के लिए फ्रंट में डुअल 272mm डिस्क ब्रेक और रियर में 186mm सिंगल डिस्क ब्रेक दिया गया है।
Kawasaki Z650RS बाइक इंजन
Kawasaki Z650RS बाइक के इंजन के बारे में बात करें तो इस रेट्रो लुक वाली बाइक में 649cc का लिक्विड-कूल्ड, पैरेलल-ट्विन पावरफुल इंजन दिया गया है, जो 67bhp की (8,000 आरपीएम) की पावर और 64nm (6,700 आरपीएम) का टॉर्क जेनरेट करने के क्षमता रखता है। इसके इंजन को 6-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है।