2nd Hand Self Start HF Deluxe: यदि आप भी बाइक लेने का सोच रहे है, तो यह आपके लिए बेस्ट ऑप्शन होगा. आज हम आपको बताएंगे एक ऐसी बाइक के बारे में जो बहुत ही कम कीमत में ज्यादा माइलेज देगी. मार्केट में ज्यादा माइलेज वाली बाइक की बात की जाए तो hero का नाम आता है, और हीरो एचएफ डीलक्स से अच्छा माइलेज कहीं नहीं मिलेगा.
जानिए फीचर्स
आज हम आपको न्यू एचएफ डीलक्स के बारे में बताने जा रहे है. यह बाइक www.carandbike. com पर पोस्ट की गई है. बाइक की कीमत ₹20,000 से बेचने के लिए शुरू की गई है.
यह 2022 मॉडल है. अभी तक यह सिर्फ 6,000 किमी तक चली है.यह सेल्फ स्टार्ट के साथ Drum brake Alloy व्हील में उपलब्ध है. यह पुराने मानकों के अनुरूप BS IV में है.यह पहले ओनर के नाम पर रजिस्टर्ड है.बाइक की कंडीशन काफी अच्छी है. इस बाइक की MGF Date jam/2022 है.
जानिए कैसे खरीदें
सेकंड हैंड एचएफ डीलक्स बाइक खरीदने के लिए सबसे पहले www.carandbike.com पर जाना होगा.इस वेबसाइट पर सारी जानकारी मौजूद है.और अब वहां से एक बाइक को खरीद सकते है.