Second-Hand TVS Sport Bike: आज के टाइम में बाइक सबकी एक जरूरत बन गया है. ऐसे में अगर आप भी स्पोर्टी बाइक को खरीदना चाहते है तो ये खबर आपके लिए है. जी हाँ इसका आकर्षक लुक और माइलेज दमदार है. जिस बाइक की हम बात कर रहे है उस बाइक का नाम TVS Sport है. जी हाँ आपको इस बाइक में हर वो चीज़ मिल जाएगी जो आप ढूंढ रहे है. इस बाइक में आपको दमदार इंजन भी मिलती है. इसकी कीमत आपको 63,950 रुपये से लेकर 67,443 रुपये के बीच है. लेकिन ये बाइक आपको बहुत ही कम कीमत में मिल जाएगी. जी हाँ ये बाइक आपको सिर्फ 15 हज़ार में मिल जाएगी. चलिए आपको इस बारे में डिटेल में बताते है.
Second-Hand TVS Sport बाइक मिलेगी इस वेबसाइट पर
आपकी जानकारी के लिए बता दे आपको सबसे पहला ऑफर DROOM वेबसाइट का है. ये 2015 मॉडल का है. इसकी कीमत 18,000 रुपये है. आपको इस बाइक को खरीदने पर फाइनेंस प्लान मिल जाएगा.
बही इसका दूसरा ऑफर ओएलएक्स वेबसाइट का है. ये बाइक 2014 मॉडल की है. इसकी कीमत 15,000 रुपये है. आपको इस पर ऑफर या प्लान नहीं मिलते है.
आपको ये बाइक BIKE4SALE वेबसाइट पर मिल जाएगी. ये 2016 मॉडल की है. इसकी कीमत 17,000 रुपये है. आपको इस पर कोई प्लान या ऑफर नहीं मिलेगा.
Second-Hand TVS Sport Bike
बात अगर इंजन की करें तो आपको इस बाइक में 109.7 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है. ये इंजन 8.29 PS की पावर और 8.7 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. असल में इस इंजन को बाइक के 4 स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. ये आपको 75 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज है. ये माइलेज ARAI से प्रमाणित है.